शादी के कुछ हफ्तों बाद जीजा संग हुई फरार... साथ में जेवर और नगदी भी ले गई. और फिर!



मिर्जापुर। उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां अदलहाट थाना क्षेत्र के एक गांव में नवविवाहिता शादी के कुछ ही हफ्तों बाद अपने जीजा के साथ रहस्यमय तरीके से गायब हो गई। युवती अपने साथ घर में रखे एक लाख रुपये नकद और लाखों के सोने-चांदी के गहने भी ले गई है। मामले की शिकायत पीड़िता की मां ने पुलिस से की है, जिसके बाद जांच शुरू हो गई है।
सामूहिक विवाह में हुई थी शादी
जानकारी के अनुसार, लड़की की शादी 12 नवंबर को मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत चुनार विधानसभा क्षेत्र में संपन्न हुई थी। शादी के बाद: 28 नवंबर को ससुराल पक्ष गवना कराकर लड़की को ससुराल ले गया। चार दिन बाद मायके पक्ष ‘चौथी’ लेकर पहुंचे और अगले दिन लड़की को वापस मायके ले आए। पीड़ित मां के मुताबिक, 7 दिसंबर की रात नवविवाहिता अपने जीजा के साथ नकदी और जेवर लेकर फरार हो गई। मां का आरोप है कि दामाद ने बेटी को बहला-फुसलाकर घर से भगाया है।
थाना प्रभारी अजय सेठ ने बताया: लड़की की मां से तहरीर प्राप्त हो गई है मामले की जांच शुरू कर दी गई है। जल्द ही लड़की को बरामद करने की कार्रवाई की जाएगी। उसके बाद आगे की कानूनी प्रक्रिया होगी। पुलिस टीम आरोपों की जांच में जुटी है और नवविवाहिता व आरोपी जीजा के ठिकाने का पता लगाया जा रहा है।

Post a Comment

0 Comments