आजमगढ़। अपराध पर नकेल कसने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत आज़मगढ़ पुलिस ने गुरुवार रात दो अलग-अलग मुठभेड़ों में चार शातिर अपराधियों को पकड़ने में बड़ी सफलता हासिल की। तीन अपराधी पुलिस की गोली से घायल हुए, जबकि एक को बिना गोली लगे गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने मौके से अवैध हथियार, कारतूस, मोटरसाइकिल, मोबाइल फोन और नकदी बरामद की है। पुलिस का दावा है कि पकड़े गए चारों आरोपी बिहार-अजमेर गिरोह से जुड़े हैं, जो कई जिलों में लूट, छिनैती, ठगी और चोरी की वारदातों में शामिल रहे हैं। थाना कोतवाली पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि बिहार के बेगूसराय निवासी विकास कुमार शाह (28) और खगड़िया निवासी इन्दल (26) अवैध हथियारों के साथ किसी वारदात की तैयारी में हैं।
पुलिस ने वंशी बाजार, उकरौडा-ककरहटा मार्ग पर घेराबंदी की। जैसे ही पुलिस ने इन्हें रुकने का इशारा किया, बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में विकास कुमार शाह के पैर में गोली लगी, जबकि इन्दल को मौके से सुरक्षित गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने उसके पास से .315 बोर तमंचा, एक जिंदा और एक खोखा कारतूस, अपाचे मोटरसाइकिल व मोबाइल फोन बरामद किया है। विकास के खिलाफ गाज़ीपुर, रायबरेली, कुशीनगर और आज़मगढ़ में 5 मुकदमे दर्ज है। इसी रात दूसरी मुठभेड़ रानी की सराय थाना क्षेत्र के मझगांव कट के पास हाईवे पर हुई। यहां पुलिस ने खगड़िया (बिहार) निवासी विक्की कुमार (33) और स्थानीय निवासी रितेश सोनकर (42) को घेरने की कोशिश की तो उन्होंने भी पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाबी फायरिंग में दोनों अपराधियों के दाहिने पैर में गोली लगी। पुलिस ने उन्हें घायल अवस्था में पकड़कर पीएचसी रानी की सराय से जिला अस्पताल रेफर कराया। पुलिस ने उनके पास से देशी पिस्टल, एक जिंदा व दो खोखा कारतूस, हीरो स्प्लेंडर प्लस मोटरसाइकिल, दो मोबाइल और 1,250 नकद बरामद किया है। विक्की पर महराजगंज, कुशीनगर और आगरा में 3 मुकदमे दर्ज है जबकि रितेश पर रानी की सराय थाने में पुराना मुकदमा दर्ज है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार ने बताया कि दोनों मुठभेड़ें उनकी देखरेख में चलाए जा रहे ‘ऑपरेशन शिकंजा’ के तहत हुई हैं। उन्होंने कहा “अपराधियों में दहशत और आमजन में विश्वास पैदा करना हमारी प्राथमिकता है। जो भी व्यक्ति अपराध में लिप्त है, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।” लगातार सफल एनकाउंटरों के बाद जिले में अपराधियों के बीच खौफ और आम जनता में सुरक्षा की भावना बढ़ी है। पुलिस मुख्यालय ने भी दोनों टीमों की साहसिक और त्वरित कार्रवाई की सराहना की है।

0 Comments