घरेलू खर्च न मिलने पर पत्नी का फूटा गुस्सा...पति की कार पर बरसाए हथौड़े...और फिर!


लखनऊ। प्रदेश के बिजनौर जिले में एक अजीबोगरीब लेकिन गंभीर घटना सामने आई है, जिसने लोगों को हैरान कर दिया। घरेलू खर्च को लेकर हुए विवाद में नाराज पत्नी ने अपने पति की कार पर खुलेआम हथौड़े और खुरपी से हमला बोल दिया। गुस्से में तिलमिलाई महिला ने गैराज में खड़ी कार के शीशे और दरवाजे तोड़ डाले। पूरी वारदात का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।
घटना नजीबाबाद थाना क्षेत्र के गांव रम्मनवाला की बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार, पति ने अपनी कार मरम्मत के लिए स्थानीय मिस्त्री के गैराज पर छोड़ी थी। इसी दौरान अचानक उसकी पत्नी वहां पहुंच गई और गुस्से में हथौड़ा लेकर कार पर टूट पड़ी। उसने चारों दरवाजे और पीछे का शीशा चकनाचूर कर दिया।
गैराज पर मौजूद मिस्त्री और आसपास के लोग महिला को रोकने की कोशिश करते रहे, लेकिन वह किसी की बात सुनने को तैयार नहीं हुई। मिस्त्री ने खुद को बचाते हुए घटना का पूरा वीडियो अपने मोबाइल में रिकॉर्ड कर लिया और पुलिस को सौंप दिया।
वीडियो में महिला साफ तौर पर हथौड़ा चलाते हुए दिखाई दे रही है और आसपास लोग उसे शांत करने की कोशिश कर रहे हैं। वीडियो के वायरल होते ही यह मामला चर्चा का विषय बन गया है। पुलिस ने बताया कि उन्हें शिकायत मिली है और वीडियो की सत्यता की जांच की जा रही है। पत्नी ने पुलिस को दिए बयान में कहा कि “पति ने काफी समय से घर का खर्च नहीं दिया था, इसलिए गुस्से में कार तोड़ दी।” वहीं, पति से भी पूछताछ की जा रही है।
घटना के बाद से गांव और सोशल मीडिया पर इस मामले को लेकर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं। कुछ लोग इसे वैवाहिक तनाव की चरम सीमा बता रहे हैं, जबकि अन्य इसे कानून व्यवस्था की अनदेखी मान रहे हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि पति-पत्नी के बीच लंबे समय से विवाद चल रहा था। फिलहाल पुलिस दोनों पक्षों से पूछताछ कर रही है और कानूनी कार्रवाई की तैयारी में है।

Post a Comment

0 Comments