आजमगढ़। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार के निर्देशन में जनपद आज़मगढ़ में क़ानून-व्यवस्था एवं लोकशांति बनाए रखने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत आपराधिक प्रवृत्ति वाले शस्त्र लाइसेंस धारकों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की गई है। जनपद में 13 शस्त्र लाइसेंस धारकों के लाइसेंस निरस्त/निलंबित किए गए हैं। इनके विरुद्ध विभिन्न आपराधिक मामले दर्ज थे तथा इनके आचरण से लोकशांति, जनसुरक्षा और आमजन में भय की स्थिति उत्पन्न हो रही थी। जनहित में इन व्यक्तियों के पास शस्त्र रखना उचित नहीं पाया गया। इस कार्रवाई के साथ जनपद में अब तक कुल 29 शस्त्र लाइसेंस निरस्त/निलंबित किए जा चुके हैं। इस संबंध में एसएसपी डॉ. अनिल कुमार का कहना है कि “जनपद में अपराधी प्रवृत्ति के व्यक्तियों की गतिविधियों पर निरंतर निगरानी रखी जा रही है। जिनके पास शस्त्र होने से जनमानस की सुरक्षा को खतरा है, उनके विरुद्ध कठोरतम कार्रवाई की जाएगी।”
निरस्त/निलंबित शस्त्र लाइसेंस धारकों की सूची-
जयराम यादव, पुत्र चन्द्रबली यादव, निवासी बम्हौर (लक्षनपुरा), थाना मुबारकपुर — राइफल (315 बोर)
मदन यादव, पुत्र रामचन्द्र यादव, निवासी मोहब्बतपुर (रौजा), थाना मुबारकपुर — DBBL
अब्दुल समद, पुत्र जमीर अहमद, निवासी इब्राहिमपुर, थाना मुबारकपुर — DBBL
मनोज कुमार यादव, पुत्र सन्त प्रसाद यादव, निवासी गण्डी, थाना फूलपुर — रिवॉल्वर
मनोज सिंह, पुत्र चन्द्रिका सिंह, निवासी पाही जमीन पाही, थाना मुबारकपुर — DBBL
मुहम्मद आज़म, पुत्र मुस्ताक अहमद, निवासी भावारायपुर पट्टी टण्डन राय, थाना बिलरियागंज — .32 बोर रिवॉल्वर
इरफान अहमद, पुत्र कायम अली, निवासी पुरानुरम फूलपुर, थाना फूलपुर — DBBL
जिलेदार यादव, पुत्र बासुदेव यादव, निवासी बैसर संसारपुर, थाना निजामाबाद — SBBL
मनोज कुमार यादव, पुत्र सन्त प्रसाद यादव, निवासी गण्डी, थाना फूलपुर — रिवॉल्वर
राहुल सिंह, पुत्र मनोज सिंह, निवासी पाही जमीन पाही, थाना मुबारकपुर — पिस्टल
राम सेवक चौहान, पुत्र छांगुर चौहान, निवासी आलमपुर, थाना अहरौला — SBBL
राम सुरेश, पुत्र छविनाथ, निवासी गोसड़ी, थाना दीदारगंज — SBBL
सत्यप्रकाश राय, पुत्र स्व. परमानन्द राय, निवासी कोइलारी, थाना जहानागंज — DBBL

0 Comments