आजमगढ़। नगर पंचायत मार्टिनगंज के अधिशासी अधिकारी आशीष राय को गंभीर लापरवाही, अनियमितताओं और शासन की छवि धूमिल करने के आरोप में तात्कालिक प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। निलंबन आदेश नगर निकाय निदेशालय, उत्तर प्रदेश लखनऊ द्वारा जारी किया गया।
सूत्रों के अनुसार, नगर पंचायत मार्टिनगंज क्षेत्र के बुहद गौशाला सरहन में रख-रखाव, सफाई, चारा-पानी और अन्य मूलभूत व्यवस्थाओं को लेकर लगातार शिकायतें मिल रही थीं। उच्चाधिकारियों के निर्देशों के बावजूद स्थिति में सुधार न होने पर गौशाला की बदहाली का मुद्दा गंभीर रूप से संज्ञान में आया।
उच्चस्तरीय जांच में पाया गया कि गौशाला में सुविधाओं का अभाव, गंदगी, पशुओं के लिए अपर्याप्त संसाधन, तथा मैनपावर सप्लाई, निर्माण और खरीद से जुड़े कार्यों में अनियमितताओं की पुष्टि प्रथम दृष्टया हुई है। इन आरोपों को गंभीर मानते हुए निदेशक, नगर निकाय निदेशालय ने तत्काल कार्रवाई की सिफारिश की।
निदेशालय ने अधिशासी अधिकारी आशीष राय को निलंबित करते हुए उन्हें नगर निकाय निदेशालय लखनऊ से सम्बद्ध कर दिया है। मामले की विभागीय जांच के लिए सहायक निदेशक, नगर निकाय निदेशालय लखनऊ को जांच अधिकारी नामित किया गया है।
अपर जिलाधिकारी (वि./रा.), आजमगढ़ तथा स्थानीय निकाय के प्रभारी अधिकारी ने बताया कि शासन किसी भी प्रकार की लापरवाही या भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं करेगा, विशेषकर उन व्यवस्थाओं में जहां गौवंश की सुरक्षा और मानवीय जिम्मेदारी सर्वाेपरि है। प्रशासनिक कार्रवाई के बाद क्षेत्र में चर्चा है कि आगामी दिनों में संबंधित कार्यों से जुड़े अन्य कार्मिकों पर भी कार्यवाही हो सकती है।

0 Comments