डीआईजी कलानिधि नैथानी ने तत्काल कार्रवाई का भरोसा दिया और कहा कि फरार दोनों आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी कराई जाएगी। घटना के दौरान मौजूद लोगों का कहना है कि स्थानीय पुलिस ने पीड़िता को क्प्ळ से मिलने से रोकने की कोशिश की, लेकिन पीड़िता किसी तरह सुरक्षा घेरा तोड़कर गाड़ी तक पहुंच गई। इससे पुलिस की कार्यशैली पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं।
खुर्जा नगर कोतवाली क्षेत्र में कुछ दिन पहले एक युवती के साथ छह दरिंदों ने गैंगरेप किया था। पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया, जबकि दो आरोपी अब भी फरार बताए जा रहे हैं। DIG कलानिधि नैथानी आज बुलंदशहर और खुर्जा के थानों का निरीक्षण करने पहुंचे थे, उसी दौरान यह घटना घटी। पीड़िता के परिवार ने डीआईजी के सामने न्याय की गुहार लगाई और आरोप लगाया कि स्थानीय पुलिस फरार आरोपियों को बचा रही है।
इस संबंध में डीआईजी कलानिधि नैथानी का कहना है कि“पीड़िता को न्याय मिलेगा। फरार आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाएगी।”

0 Comments