जिस लड़की की हत्या का केस ससुराल पर दर्ज हुआ...वह प्रेमी के साथ पकड़ी गई!


गाजीपुर। गाजीपुर के सादात थाना क्षेत्र के बरहपार भोजूराय गाँव की रुचि के बारे में दहेज हत्या का मामला दर्ज होने के बाद पुलिस की जांच में बड़ा मोड़ आया है। पीड़ित बताई गई रुचि असल में मध्य प्रदेश में अपने प्रेमी के साथ सुरक्षित पाई गई।
22 सितंबर को रुचि की माता राजवंती देवी ने पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया कि उनकी बेटी रुचि की हत्या कर शव गायब कर दिया गया है। शिकायत में रुचि के ससुराल वालों पति राजेंद्र कुमार (हथौड़ा गांव, खानपुर), ससुर फूलचंद, सास कमली, देवर मुन्ना, ननद रेनू और एक अन्य के विरुद्ध दहेज हत्या के आरोप लगाए गए। गाजीपुर के पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर 3 अक्टूबर को दहेज हत्या समेत संबंधित धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। केस की जांच सीओ रामकृष्ण तिवारी को सौंपी गई।
जांच के दौरान पुलिस ने सर्विलांस फुटेज और बैंक स्टेटमेंट के साथ-साथ रुचि के पुराने मोबाइल नंबर को भी ट्रेस किया। मोबाइल नंबर सक्रिय मिलने पर लोकेशन ट्रेस की गई, जो मध्य प्रदेश के ग्वालियर ज़िले के रेवई गांव तक पहुंची। पुलिस टीम रेवई गई और वहाँ रुचि को उसके प्रेमी गजेंद्र के साथ जिंदा पाया। रुचि ने जांच में बताया कि उसकी मर्जी के खिलाफ 6 जून 2023 को राजेंद्र से शादी हुई थी। गजेंद्र से उसकी संपर्क 10वीं के समय से था और बाद में दोनों के बीच प्रेम संबंध बने। शादी के बाद भी दोनों का संपर्क बना रहा जिसके बाद रुचि ने अपनी इच्छा से गजेंद्र से भागकर विवाह कर लिया। डॉक्टरी परीक्षण के बाद रुचि को सकुशल बरामद घोषित कर दिया गया।
सीओ रामकृष्ण तिवारी ने कहा कि मामले में माँ द्वारा लगाया गया आरोप पूरी तरह झूठा निकला। फर्जी मुकदमा दर्ज कराने और अवैध आरोप लगाने के आधार पर राजवंती देवी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। वहीं, ससुराल वाले अब राहत की सांस ले रहे हैं। पुलिस पटाक्षेप से मामले के सभी पहलुओं की अलग-अलग दिशा में जांच कर रही है।

Post a Comment

0 Comments