आजमगढ़। जनपद आजमगढ़ के रौनापार थाना क्षेत्र के देवारा अचल सिंह गांव में बच्चों के मामूली विवाद ने बड़ा रूप ले लिया। आपसी रंजिश में तीन लोगों ने एक व्यक्ति पर लाठी-डंडों से जानलेवा हमला कर दिया। घटना में बीच-बचाव करने पहुंचे पीड़ित के चाचा को भी गाली-गलौज और मारपीट का सामना करना पड़ा। घटना के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस के अनुसार, 06 नवम्बर 2025 को वादी नरसिंह यादव पुत्र रामअचल यादव, निवासी ग्राम देवारा अचल सिंह ने थाना रौनापार में शिकायत दी थी कि बच्चों के बीच हुए झगड़े के बाद गांव के ही जित्तन, बिजुली और अस्तानंद ने उन पर लाठी-डंडे से हमला किया। वादी के चाचा रामशकल यादव ने जब बीच-बचाव करने की कोशिश की तो आरोपियों ने उनके साथ भी गाली-गलौज और जान से मारने की धमकी दी।
पुलिस ने मामला दर्ज कर मु0अ0सं0 418/2025, धारा 109/115(2)/352/351(3) बीएनएस के तहत जांच शुरू की।
आज शनिवार को उपनिरीक्षक मधुसूदन मिश्रा के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मुखबिर खास की सूचना पर कार्रवाई करते हुए तीनों आरोपियों जित्तन पुत्र बंशराज (उम्र 55 वर्ष), बिजुली पुत्र बंशराज (उम्र 40 वर्ष) व अस्तानंद पुत्र जित्तन (उम्र 20 वर्ष) को बेलहिया ढाला के पास से सुबह 8 बजे गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के बाद अभियुक्तों को थाने लाया गया है, जहां अन्य विधिक कार्यवाही जारी है। गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में उ0नि0 मधुसूदन मिश्रा, का0 राहुल गौड़, राजन कुमार, व सिकन्दर यादव शामिल रहे।

0 Comments