आजमगढ़। जनपद के बरदह थाना क्षेत्र में बीती रात एक दर्दनाक हादसा हुआ, जब 22 वर्षीय अंकित गुप्ता की उसके ही घर में गोली लगने से मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, अंकित अपने दो दोस्तों हेमंत राव और आलोक के साथ घर पर मौजूद था। इसी दौरान अवैध असलहा (कट्टा) टेस्ट करते समय अचानक फायर हो गया, जिससे गोली सीधे अंकित के सीने में जा लगी। घटना के बाद दोनों दोस्त अंकित को अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। पुलिस ने आलोक को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की है, जबकि दूसरा दोस्त हेमंत राव फरार बताया जा रहा है।
आलोक के अनुसार, वे दोनों लाइट लगाने का काम करते हैं और उन्हें एक कट्टा “मिला” था, जिसे वे टेस्ट कर रहे थे। इस दौरान गलती से गोली चल गई। एसपी सिटी मधुबन कुमार सिंह ने घटना की पुष्टि की है और कहा कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है।

0 Comments