कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में प्रिंसिपल-वार्डेन का खेल बच्चियों ने डीएम को बताया!


मनोज श्रीवास्तव/लखनऊ। शनिवार को समाधान दिवस के दिन कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय की कई बच्चियों ने राजधानी लखनऊ में चल रहे घिनौने कृत्य की डीएम से शिकायत किया। उन्होंने बताया कि विद्यालय में रात में कई आदमी आते हैं।गलती से भी उधर देखने पर प्रिंसिपल हम बच्चियों को गालियां देती हैं। धमकी देती हैं कि ये बात किसी को बताना नहीं। अगर बताया तो मारकर फेंक देंगे। ऐसी जगह फेकेंगे कि कोई पता भी नहीं पाएगा। डीएम विशाख जी. के सामने बच्चियों ने मोहनलालगंज तहसील परिसर में शनिवार को संपूर्ण समाधान दिवस पर शिकायत की। स्कूल की बच्चियों ने डीएम को लिखित शिकायत में बताया विद्यालय की प्रिंसिपल और वार्डन उनसे झाड़ू-पोंछा लगवाती हैं। साथ ही बाथरूम साफ करवाती हैं। रात में 5-6 गाड़ियों से विद्यालय में आदमी आते हैं। किसी बच्ची ने अगर उधर देख लिया तो उसकी बेरहमी से पिटाई कर मैडम गाली देती हैं। छात्रों का कहना था कि उन्हें सही से भोजन भी नहीं मिलता है। बच्चियों ने कहा है कि अब वह स्कूल नहीं जाएंगी।
इस संदर्भ में पूर्व आईपीएस व प्रदेश के समाज कल्याण मंत्री असीम अरुण ने दोका सामना को बताया कि पूरे मामले की उच्य स्तरीय जांच करवा कर दोषियों को सजा दी जायेगी। बच्चियों को डरने की जरूरत नहीं है।समाचार माध्यमों से ही हमको सूचना मिली है।जिला समाज कल्याण अधिकारी व बाल विकास अधिकारी को विद्यालय के पढ़ाई, होस्टल व भोजन की गुणवत्ता के लिये जाने का निर्देश दिया हूँ।आरोप सिद्ध होने पर दोषियों को जो सजा दूंगा मिशाल बन जायेगी।

Post a Comment

0 Comments