पुलिस की किलेबंदी तोड़ बरेली पहुंचे सपा सांसद नीरज मौर्य, बोले-अराजकता करने वालों पर कार्रवाई हो लेकिन निर्दोषों को न प्रताड़ित किया जाये


मनोज श्रीवास्तव/लखनऊ। बरेली में बवाल के 8 दिन बाद पीड़ितों से मिलने जा रहे सपा के 14 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल को जाने नहीं दिया गया। हालांकि, आंवला से सांसद नीरज मौर्य पुलिस को चकमा देकर सर्किट हाउस पहुंच गए।इसका पता चलते ही पुलिसवाले पहुंच गए और उन्हें हिरासत में ले लिया।यूपी सरकार पर हमलावर हुये सांसद मौर्य ने कहा तौकीर रजा भाजपा के एजेंट की तरह काम करते हैं।उन्होंने कहा कि आपने उनके बयानों को सुना होगा। इसलिए ऐसे लोगों के बारे में हमें कुछ नहीं कहना है। हम तो आम जनता से मिलना चाहते हैं, ताकी उनकी पीड़ा सुन सकें। उन्होंने कहा- 26 सितंबर को बरेली में जो बवाल हुआ था। सपा डेलिगेशन उनके पीड़ितों से मिलना चाहता था। लेकिन पुलिस प्रशासन ने हमारे नेताओं को जगह-जगह रोक लिया। कई को हाउस अरेस्ट कर दिया गया। हम लोग पीड़ित परिवारों से मिलने आए थे ताकि उनकी समस्याएं सुनकर जिम्मेदार अधिकारियों तक पहुंचाई जा सकें। निर्दोषों पर कार्रवाई न हो और किसी को झूठे केस में न फंसाया जाए।
मौर्य ने कहा कि जिन लोगों ने अराजकता की है उनके खिलाफ कार्रवाई से कोई ऐतराज नहीं है। लेकिन कई निर्दोषों को परेशान किया जा रहा है। हम उन्हीं से मिलना चाहते हैं ताकि सच्चाई सामने आ सके।
फिलहाल, बरेली में आज भी इंटरनेट बंद था। 26 सितंबर को 'आई लव मोहम्मद' मामले को लेकर जुमे की नमाज के बाद बवाल हुआ था। इस मामले में 81 लोगों को जेल भेजा जा चुका है। अब तक कुल 10 एफआईआर दर्ज की गई हैं। 2,500 उपद्रवियों में से 200 को नामजद किया गया है। पुलिस ने दावा किया था कि बरेली में बवाल की साजिश रची गई थी, जिसका मास्टरमाइंड मौलाना तौकीर रजा है।इधर, दिल्ली से बरेली जा रहे सांसद हरेंद्र मलिक, इकरा हसन और मोहिबुल्लाह नदवी को गाजियाबाद बॉर्डर पर रोका गया। तीनों सांसद करीब 40 मिनट तक अड़े रहे, लेकिन बाद में पुलिस ने उन्हें लौटा दिया। इकरा हसन ने कहा- यूपी में अघोषित इमरजेंसी दिख रही है। कल कोई 'आई लव महादेव' या 'आई लव श्रीराम' लिखेगा तो किसी को आपत्ति नहीं होगी, तो फिर 'आई लव मोहम्मद' में क्या गलत है? लखनऊ में नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय को पुलिस ने उनके घर पर ही हाउस अरेस्ट कर लिया। संभल सांसद जियाउर्रहमान बर्क जब बरेली के लिए निकले, तो इंस्पेक्टर राजीव कुमार मलिक उनके सामने खड़े हो

Post a Comment

0 Comments