लखनऊ। सुल्तानपुर से भाजपा सांसद मेनका गांधी की याचिका पर इलाहाबाद हाईकोर्ट में सोमवार को सुनवाई होगी। उन्होंने सुल्तानपुर लोकसभा सीट का चुनाव रद्द करने के लिए हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच में याचिका दायर की है। जस्टिस रंजन रॉय की बेंच इस याचिका पर दोपहर करीब तीन बजे सुनवाई करेगी।
पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं वरिष्ठ भाजपा नेत्री श्रीमती मेनका गाँधी ने लखनऊ उच्च न्यायालय में सुल्तानपुर लोक सभा चुनाव में सांसद रामभुआल निषाद के चुनाव को रद्द करने के लिए चुनाव याचिका दाखिल की। श्रीमती मेनका गांधी की तरफ़ से चुनाव याचिका वरिष्ठ अधिवक्ता प्रशान्त सिंह अटल ने दाखिल किया। याचिकाकर्ता का कहना है कि राम भुआल निषाद पर 12 केस चल रहे हैं लेकिन चुनावी हलफनामे में उन्होंने सिर्फ 8 केसेस की जानकारी दी है। चूंकि सपा सांसद ने जानबूझ कर तथ्यों को छुपाया है इस लिये उन्हें तत्काल संसद की सदस्यता से अयोग्य घोषित किया जाय। इस संदर्भ में उन्होंने रामभुआल निषाद के मुकदमों से जुड़े तथ्यों को भी प्रेस में जारी किया। 2024 के लोकसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी व समाजवादी पार्टी के चुनाव चिन्ह साइकिल पर रामभुआल निषाद लड़े थे। उन्होंने मेनका गांधी को पराजित किया था।
0 Comments