महिला अपनी चाची के साथ शनिवार को रामपुर के मिलक आई थी। वह बिलासपुर रोड स्थित उत्सव मंडप के पास सड़क पर धरने पर बैठी थी। महिला के साथ आई चाची ने बताया कि इस महिला के पति का रामपुर की किसी महिला से प्रेम प्रसंग चल रहा है। पति पर आरोप है कि कमाई के आधे से ज़्यादा पैसा वह अपनी प्रेमिका पर खर्च करता है। लगभग वह अपनी प्रेमिका को 30 लाख रुपया दे दिया है। महिला ने बताया कि पति की प्रेमिका को उसने रामपुर में घंटों ढूंढा, लेकिन वह नहीं मिली। इस वजह से वह धरने पर बैठ गई। सूचना पाकर पुलिस अधिकारी मुकेश कुमार मौके पर पहुंचे और महिला से पूछताछ की। महिला ने पुलिस से पति और उसकी प्रेमिका को बुलाने की मांग की। काफी मशक्कत के बाद महिला पुलिस समझा बुझाकर सड़क से उठाया और उसे थाने ले गए। सूचना मिलने पर ग्राम प्रधान भी मौके पर पहुंचे और महिला को समझाया। फिर महिला अपने गांव चली गई।
0 Comments