बीजेपी MLA का वायरल वीडियो, अखिलेश यादव ने ली चुटकी, बोले- फोन पर कोई है भी या नहीं?



लखनऊ। कानपुर के गोविंदनगर से भारतीय जनता पार्टी के विधायक सुरेंद्र मैथानी के वीडियो पर समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव तंज कसा है। वायरल वीडियो में भाजपा विधायक सुरेंद्र मैथानी सिंचाई विभाग के अधिकारी को धमकाते नजर आ रहे हैं। अखिलेश यादव ने भी सुरेंद्र मैथानी के इस वायरल वीडियो को सोशल साइट्स एक्स पर पोस्ट कर तंज कसा है। अखिलेश यादव के साथ-साथ राजनीतिक दल के कई नेताओं ने अपने सोशल साइट्स पर इस वीडियो को पोस्ट किया है।

हालांकि सुरेंद्र मैथानी का कहना है कि एक ओर पीएम मोदी और सीएम योगी बेघर लोगों का घर बना रहे हैं, दूसरी ओर, सिंचाई विभाग का अधिकारी साजिश रच रहा है और बुलडोजर से उनका घर तोड़ने की योजना बना रहा है। वह हर कीमत पर बेघरों की रक्षा करेंगे। अखिलेश यादव ने एक्स पर लिखा है कि इन्हीं की है सरकार है और इन्हीं के अधिकारी है। केवल जनता को दिखाने के लिए नाटक जारी है। उन्होंने आगे लिखा कि यह पता किया जाए कि क्या फोन के दूसरी तरफ कोई है या नहीं।

यह पूरा मामला उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले के गोविंदनगर विधानसभा इलाके की विवेकानंद बस्ती से जुड़ा हुआ है। सिंचाई विभाग ने नहर की जमीन पर अवैध निर्माण करने का आरोप लगाया था और इस आरोप में लगभग 500 घरों पर नोटिस चिपकाया दिया था।विधायक सुरेंद्र मैथानी को जब इसकी जानकारी मिली तो वह शुक्रवार को बस्ती में पहुंचे थे. बस्ती में पहुंचने पर उन्होंने मकानों की दीवार पर चिपकाया गया नोटिस को फाड़ दिया। विधायक ने वहीं से सिंचाई विभाग के अधिकारी को फोन किया. विधायक और सिंचाई विभाग के अधिकारी के बीच हुई बातचीत का वीडियो रविवार को वायरल हो गया।

सुरेंद्र मैथानी ने सिंचाई विभाग के अधिकारी को फोन पर हड़काते हुए कहा कि यदि यहां बुलडोजर लेकर आए तो पहले उनसे उनको और उनकी कंपनी को निपटना होगा। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी और सीएम योगी एक ओर गरीब जनता को मकान दे रहे रहे हैं, वहीं गरीबों के आशियानों पर बुलडोजर चलाने की बात कर रहे हो। यदि बुलडोजर लेकर आए तो बुलडोजर को नहर घुसेड़ देंगे।भाजपा विधायक सुरेंद्र मैथानी ने आरोप लगाया कि नंद बस्ती के लोग झोपड़ी बना रहे हैं, जबकि सिंचाई के विभाग के अधिकारी बुलडोजर चलाने की साजिश रच रहे हैं। वह गरीब जनता को बेघर होने किसी भी कीमत पर नहीं देंगे।

Post a Comment

0 Comments