क्लास रूम में बैठा रह गया बच्चा, गुरुजी ने स्कूल में लगाया ताला और निकल लिए...इसके बाद!


लखनऊ। प्रदेश के उन्नाव से एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है। यहां एक प्राथमिक स्कूल के टीचर इतनी जल्दी में थे कि छात्र को क्लासरूम में ही बंद कर स्कूल में ताला लगा दिए और वहां से निकल लिए। बाद में परिजनों ने फोन कर गुरुजी को उनकी गलती का एहसास कराया तो वह दोबारा स्कूल पहुंचे और बच्चे को क्लासरूम से बाहर निकाला। इस घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है। मामला उन्नाव में फतेहपुर चौरासी ब्लाक के भुलभुलैया खेड़ा गांव का है।

ग्रामीणों के मुताबिक गांव का ही एक छात्र इस स्कूल में पहली कक्षा में पढ़ाई करता है। सोमवार को टीचर ने इस छात्र को नोटबुक में कुछ काम दे दिया। वह छात्र अभी काम कर ही रहा था कि स्कूल में छुट्टी हो गई और सभी बच्चे एक एक कर निकल गए। इसके बाद टीचर ने भी बिना अंदर देखे क्लास रूम में ताला लगाया और वहां से चलते बने। इधर, बच्चे का काम पूरा हुआ और वह भी घर जाने के लिए उठा, लेकिन दरवाजा बंद होने की वजह से वह क्लास रूम की खिड़की पर खड़े होकर रोने लगा।

आसपास के लोगों ने बच्चे को देखा तो उसके परिजनों और टीचर को फोन पर सूचना दी। इसके बाद टीचर दोबारा स्कूल पहुंचे और करीब दो घंटे बाद ताला खोल कर बच्चे को बाहर निकाला। इसी दौरान किसी ग्रामीण ने अपने मोबाइल फोन से घटना को रिकार्ड कर लिया और बाद में इसे सोशल मीडिया में डाल दिया। इस वीडियो पर संज्ञान लेते हुए बीएसए संगीता सिंह ने विद्यालय के प्रधानाचार्य के खिलाफ कार्रवाई की है। बीएसए ने बताया कि प्रधानाचार्य के खिलाफ प्रतिकूल प्रविष्टि दी गई है। उन्होंने बताया कि इस स्कूल में प्रधानाचार्य समेत कुल 7 टीचर है। इनके अलावा एक शिक्षा मित्र और रसोइया भी है।

Post a Comment

0 Comments