पीलीभीत में पुलिस से भिड़े भाजपा कार्यकर्ता, जमकर हुई नोकझोंक; इस वजह से हुआ हंगामा!



नोएडा। यूपी में लोकसभा चुनाव के पहले चरण की आठ सीटों पर मतदान जारी है। आज 80 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला होगा। पहले चरण में 1.44 करोड़ से ज्यादा मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे। पीलीभीत में मतदान केंद्र पर अंदर जाने से रोकने पर भाजपाइयों और पुलिसकर्मियों में जमकर नोकझोंक हो गई। काफी देर के बाद मामला शांत हुआ। शहर के जीजीआईसी मतदान केंद्र पर भाजपा प्रत्याशी जितिन प्रसाद कुछ समर्थकों के साथ पहुंचे थे। जहां पुलिस कर्मियों ने उनको जाने से रोक दिया। इसके बाद पुलिसकर्मियों पर आरोप लगाते हुए भाजपाइयों ने मामले की शिकायत डीएम से की। सूचना मिलते ही सुनगढ़ी इंस्पेक्टर भी मौके पर पहुंच गए। इसके बाद लोगों को अंदर जाने दिया गया।

पीलीभीत -13.08 फीसदी

बरखेड़ा -14.15 प्रतिशत

पुरनपुर -15.36 फीसदी

बीसलपुर -12.47 प्रतिशत

बहेड़ी - 11.74 फीसदी

कुल प्रतिशत - 13.36 प्रतिशत

शामली के झिंझाना में बूथ नंबर 65 पर ईवीएम लगभग 15 मिनट बंद रही। जिस कारण मतदान नहीं हो सका। बाद में टेक्नीशियन ने मशीन को ठीक किया। तब जाकर मतदान शुरू हुआ। बूथ नंबर 68 पर करीब तीन घंटे में मात्र 35 वोट ही पड़े। लोगों में मतदान को लेकर उत्साह बिल्कुल नहीं है। बूथ पूरी तरह खाली है। झिंझाना में कस्बे के कन्या जूनियर हाई स्कूल में लोकसभा चुनाव में ड्यूटी पर तैनात फोर्स को चाय-नाश्ता, खाना कुछ भी उपलब्ध नहीं हुआ। रात से उन्होंने कोई भोजन नाश्ता नहीं किया है। वह भूखे ही ड्यूटी पर तैनात है।

Post a Comment

0 Comments