UP की इन आठ सीटों पर वोटिंग शुरू...जानिए किस सीट से कौन है उम्मीदवार!


लखनऊ। लोकसभा चुनाव 2024 के प्रथम चरण के लिए मतदान आज हो रही है। प्रथम चरण में यूपी की कुल 8 सीटों पर चुनाव हो रहे हैं। चुनाव को स्वतंत्र, निष्पक्ष और सकुशल सम्पन्न कराए जाने के लिए डीजीपी ने निर्देश दिए है। सहारनपुर, कैराना, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत लोकसभा क्षेत्रों के 7,689 मतदान केंद्रों के 14,849 मतदेय स्थलों पर मतदान होगा। पहले चरण में होने वाले मतदान के लिए पूरे प्रदेश में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। अंतर्राष्ट्रीय व अंतर्राज्यीय सीमा पर लगे बैरियर पर अतिरिक्त सीसीटीवी कैमरे लगाए गए है. वहीं यूपी की डीजीपी ने यह भी कहा है कि सोशल मीडिया पर विशेष नजर रखी जा रही है। जिससे किसी भी प्रकार की फेक जानकारी लोगों तक ना जा सके।

यूपी की जिन आठ सीटों पर पहले चरण में मतदान होने है। उन सीटों पर किस पार्टी ने किसे अपना उम्मीदवार बनाया है,आइए जानते है। पीलीभीत संसदीय क्षेत्र से बीजेपी ने जितिन प्रसाद को अपना उम्मीदवार बनाया है तो वहीं सपा ने भागवत सरन गंगवार को उम्मीदवार बनाया है। यहां से बसपा ने अनिश अहमद खान को उम्मीदवार बनाया है। 2019 में यहां से वरुण गांधी ने जीत हासिल की थी। नगीना संसदीय क्षेत्र से भाजपा ने ओम कुमार को अपना उम्मीदवार बनाया है तो वहीं सपा ने मनोज कुमार राजवंशी को अपना उम्मीदवार बनाया है। इस सीट से बसपा ने सुरेंद्र पाल सिंह को उम्मीदवार बनाया है। नगीना सीट से चंद्रशेखर आजाद ने निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर यहां से चुनाव लड़ रहे है। 2019 के लोकसभा चुनाव में गिरीश चंद्रा ने बसपा के टिकट से चुनाव जीता था।

सहारनपुर सीट से भाजपा ने राघन लखनपाल को अपना उम्मीदवार बनाया है तो वहीं कांग्रेस ने इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी इमरान मसूद को यहां से उम्मीदवार है। इस सीट से बसपा ने माजिद अली को अपना उम्मीदवार बनाया है। यहां 2019 में हाजी फजलुर रहमान ने बसपा के टिकट पर यहां से चुनाव जीता था। मुजफ्फरनगर सीट से भाजपा ने संजीव कुमार बलयान को अपना उम्मीदवार बनाया है तो वहीं कांग्रेस ने इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी हरेंद्र मलिक को अपना उम्मीदवार बनाया है। इस सीट पर बसपा ने दारा सिंह प्रजापति को अपना उम्मीदवार बनाया है। इस सीट से 2019 में संजीव कुमार बलयान ने ही जीत हासिल की थी। 

कैराना लोकसभा सीट से भाजपा ने प्रदीप कुमार को उम्मीदवार बनाया है तो वहीं सपा ने इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी इकरा हसन को उम्मीदवार बनाया है। यहां से बसपा ने श्रीपाल सिंह को उम्मीदवार बनाया है. 2019 में इस सीट से प्रदीप कुमार ने ही जीत हासिल की थी। बिजनौर निर्वाचन क्षेत्र से भाजपा ने चंदन चौहान को अपना उम्मीदवार बनाया है तो वहीं दीपक सैनी को टिकट दिया है। बसपा ने इस सीट से विजेंद्र सिंह को अपना उम्मीदवार बनाया है.। 2019 के लोकसभा चुनाव में मलूक नागर ने बसपा के टिकट से यहां से जीत हासिल की थी। 

मुरादाबाद सीट से भाजपा ने सरवेश सिंह को अपना उम्मीदवार बनाया है तो वहीं सपा ने रुचि वीरा को उम्मीदवार बनाया है। यहां से बसपा ने इरफान सैफी को उम्मीदवार बनाया है। यहां से 2019 के लोकसभा चुनाव में सपा के टिकट से एस. टी. हसन ने जीत हासिल की थी। रामपुर लोकसभा से बसपा ने बीजेपी ने घनश्याम लोधी ने अपना उम्मीदवार बनाया है तो वहीं सपा ने मोहिब्बुव नदवी को उम्मीदवार बनाया है। यहां से बसपा ने जीशान खान को उम्मीदवार बनाया है। इस सीट से 2019 में मोहम्मद आजम खां ने जीत हासिल की थी।

Post a Comment

0 Comments