सपा विधायक ने नई नियमावली का इस तरह किया विरोध...कुर्ते पर नारे लिख उठाए सवाल!



लखनऊ। यूपी विधानमंडल का शीतकालीन सत्र मंगलवार से शुरू हो गया। सदन के पहले दिन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विपक्ष के विधायकों से सदन की कार्यवाही में सहयोग करने की अपील की और कहा कि सरकार विपक्ष के सवालों के जवाब देने के लिए तैयार हैं। शीतकालीन सत्र नई नियमावली के साथ शुरू हुआ। सपा विधायकों ने इसका विरोध किया और सदन में काले कपड़े पहनकर पहुंचे। नई नियमावली के तहत सदन में बैनर और झंडा लेकर आने की अनुमति नहीं है। इस पर सपा विधायक अपने कुर्ते पर सरकार नारे लिखकर पहुंचे जिनमें प्रदेश की कानून व्यवस्था को लेकर सरकार पर सवाल उठाए गए थे।

उन्होंने अपने कुर्ते पर पीछे लिख रखा था...

बहुत हुआ भ्रष्टाचार

होश में आओ योगी सरकार

यूपी बना है जंगल राज

कहां सो रहे योगी महाराज

गोरखपुर का अमृत रस

थानेदार बेचता है चरस

दलितों को पिलाया जाता है पेशाब

इसका कौन देगा जवाब

योगी सरकार मस्त है

कानून व्यवस्था ध्वस्त है।

सपा विधायक के विरोध करने का तरीका सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।

Post a Comment

0 Comments