शादी के सात दिन बाद ही नई नवेली दुल्हन ने कर दिया ऐसा कांड...दूल्हा परिवार संग पहुंचा थाने!



शामली। शामली जनपद के शादी के 7 दिन बाद ही एक दुल्हन अपने ससुरालियों को खाने में नशे की दवा देकर घर से नकदी और जेवर समेटकर भाग निकली। घंटों बाद परिवार को होश आया तो उन्होंने सारा सामान बखरा पाया। उन्होंने थाने पहुंचकर घटना की तहरीर दी और उसके बाद उपचार कराया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। थाना क्षेत्र के गांव सुन्ना निवासी एक युवक की शादी 23 नवंबर को बागपत के गाधी गांव निवासी युवती के साथ हुई थी। बताया गया कि विवाहिता ने सभी के लिए खीर-पूड़ी बनाई थी और सबको साथ ही बैठकर खाने को कहा। खाना खाते-खाते अचानक परिवार के सभी लोग बेहोश हो गए। कई घंटों बाद परिवार के एक व्यक्ति की आंख खुली को उसने दूसरों को उठाया। देखा तो विवाहिता कहीं नजर नहीं आई। कमरों में देखा तो जेवर, नकदी समेत विवाहिता के कपड़े भी गायब मिले। इसके बाद वह प्राथमिक उपचार के बाद स्थानीय थाने पहुंचे। घटना के संबंध में पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। थाना प्रभारी परविंदर कुमार चौधरी का कहना है घटना के संबंध में तहरीर मिली है। मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

Post a Comment

0 Comments