आजमगढ़ः आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में गिरफ्तार...पेड़ से लटकी मिली थी युवती की लाश!



आजमगढ़। मुबारकपुर थाना क्षेत्र के भटौरा गांव में युवती को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में पुलिस ने एक बदमाश को गिरफ्तार कर लिया है। दरअसल, भटौरा गांव में 27 जुलाई को शीशम के पेड़ एक युवती की लाश मिली थी। इस संबंध में उसके भाई संदीप सोनकर ने पुलिस को बताया कि विपक्षीगण सर्वजीत पुत्र दहलु व उनके पुत्र रमेश, रामप्रवेश व प्रवेश पुत्रगण सर्वजीत गोड़ व उनके द्वारा बुलाये गये चार पाँच गुण्डे द्वारा बहन संगीता की गला दबाकर हत्या कर पेड़ पर लटका दिया। इस घटना में चौकी प्रभारी सठियांव व कानूनगो भी शामिल रहे। इस सूचना पर पुलिस ने आरोपी सर्वजीत पुत्र दहलू आदि 7 नफर आरोपियों के विरूद्ध संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया। जिसकी विवेचना क्षेत्राधिकारी लालगंज मनोज कुमार सिंह रघुवंशी द्वारा की जा रही है। विवेचना में सर्वजीत गौड़ पुत्र दहलू, रमेश, प्रवेश गौड़, राम प्रवेश पुत्रगण सर्वजीत गौड़ ने वादी के जमीन व मकान गिराये जाने की बात से क्षुब्ध होकर उसकी बहन संगीता ने शीशम के पेड़ से फांसी लगाकर आत्महत्या कर लेने की बात प्रकाश मे आयी है। मंगलवार को प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार के निर्देशन मे उप निरीक्षक महेन्द्र कुमार ने मुखबिर की सूचना पर आरोपी सर्वजीत गौड़ उसके घर भटौरा से गिरफ्तार कर लिया। जबकि इस मामले में अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है।

Post a Comment

0 Comments