Azamgarh: स्वच्छता पखवाड़ा: आखिरी दिन फूलपुर ब्लाक के गावों में अधिकारियों ने संभाली स्वच्छता अभियान की कमान..



मुन्ना पांडे/फूलपुर। शासन के निर्देशन में पन्द्रह सितम्बर से दो अक्टूबर तक स्वच्छता पखवाड़ा अभियान चला कर एक घंटा सभी को श्रमदान के गावों को स्वच्छ बनाने का दायित्व दिया गया था छात्र छात्राएं हो या ग्रामीण या अधिकारी कर्मचारी सभी ने एक घंटा श्रमदान के माध्यम से सफाई कर स्वच्छता अभियान में में सहयोग की शपथ ली थी। आज आखिरी दिन रविवार को दस बजे से ग्यारह बजे तक श्रमदान के माध्यम से गावों में साफ सफाई के लिए ब्लाक के एडीओ प्रत्येक गांव के लिए नामित किए गए थे। जिसके क्रम में ब्लाक क्षेत्र के चमावा में खण्ड बिकास अधिकारी बिमला चौधरी, ग्राम प्रघान महताब आलम के साथ स्वयं झाड़ू पकड़ कर गावों में साफ सफाई कराई। इसी क्रम में ग्राम पंचायत सुद्नीपुर में एडीओ समाज कल्याण गौरव यादव ने फावड़ा संभाला साथ हुए प्रघान पति सफाई कर्मी व ग्रामीण ग्राम पंचायत सदरपुर बरौली एडीओ पंचायत अरविंद यादव, फूलपुर देहात में एडीओ सहकारिता राजेन्द्र प्रसाद, खैरुद्दीन पुर ब्लाक कृषि अधिकारी ने स्वछता अभियान में एक घंटा श्रमदान के माध्यम से साफ सफाई कराई। भारी सख्या में ग्रामीण युवा बच्चो ने सहयोग किया इस अवसर पर खंड बिकास अधिकारी बिमला चौधरी ने उपस्थित ग्रामीणों से कहा घर की सफाई प्रतिदिन करते है आप सब सप्ताह में एक दिन एक घंटा समस्त ग्रामीण श्रमदान कर स्वच्छता के प्रति आपने दायित्वों का निर्वहन कर देगे तो गाधी जी का सपना साकार हो जाएगा। और उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी। इस अवसर पर काफी सख्या में ग्रामीण सहित सफाई कर्मी ग्राम पंचायत अधिकारी उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments