फहद खान/ सगड़ी। स्थानीय तहसील पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती के अवसर पर उपजिला अधिकारी सगड़ी ने समारोह पूर्वक नमन कर पुष्प अर्पित कर ध्वजारोहण किया। वही बलिदानी परिजनों किया सम्मानित किया। सभागार में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रिय धुन का आयोजन हुआ। जानकारी के अनुसार सोमवार की सुबह 10 बजे सगड़ी तहसील पर समारोह पूर्वक राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती मनाई गई। उप जिलाधिकारी सगड़ी अतुल गुप्ता ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व लाल बहादुर के चित्र पर नमन कर पुष्प अर्पित किया । वहीं तहसील पर ध्वजारोहण कर सगड़ी तहसील क्षेत्र के बलिदानी परिजनों में अंजना सिंह व राजनाथ यादव को अंगवस्त्रम देकर सम्मानित किया । तहसील सभागार में महात्मा गांधी के चित्र के सामने सगड़ी तहसील के कर्मचारीयों के साथ महात्मा गांधी के प्रिय भजन राम धुन व ईश्वर अल्लाह तेरे नाम का आयोजन किया गया। इस दौरान न्यायिक उप जिलाधिकारी राजकुमार बैठा, सगड़ी तहसीलदार विवेकानंद दुबे, नायब तहसीलदार रणजीत सिंह, माधवेंद्र प्रताप सिंह सहित सगड़ी तहसील के कर्मचारी मौजूद रहे।
छात्र-छात्राओं को स्वच्छता दिलाई गई की शपथ
सगड़ी तहसील क्षेत्र के खंड शिक्षा क्षेत्र अजमतगढ़ के जीयनपुर उच्च प्राथमिक विद्यालय पर महात्मा गांधी के जयंती पर छात्र-छात्राओं को स्वच्छता की शपथ दिलाई गई। जानकारी के अनुसार सोमवार की सुबह 10 बजे अजमतगढ़ खंड शिक्षा क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय पर समारोह पूर्वक महात्मा गांधी के जयंती पर विविध कार्यक्रम आयोजित किए गए। जिसमें जीयनपुर उच्च प्राथमिक विद्यालय पर प्रधानाध्यापक जर्रार हुसैन ने महात्मा गांधी के प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर ध्वजारोहण कर छात्र-छात्राओं को स्वच्छता की शपथ दिलाई । वहीं प्रभात फेरी निकाली गई व चित्रकला सहित विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया । इस दौरान कार्यक्रम का संचालन हरिकेश मिश्रा ने किया वहीं विद्यालय के शिक्षक व शिक्षिकाएं सहित समस्त छात्र व छात्रा मौजूद रहे।
0 Comments