श्याम सिंह/ माहुल। अहरौला में सोमवार को 2 अक्टूबर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती के अवसर पर केंद्र सरकार द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार हर ग्राम पंचायत में आयुष्मान सुविधा कैंप लगाने का आयोजन किया गया। जिसमें गाँव के हर व्यक्ति को गाँव में ही समुचित जांच के बाद दवा और मुफ्त इलाज की योजना बनाई गई जिसके अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अहरौला पर नि:शुल्क आयुष्मान स्वास्थ्य कैंप का आयोजन किया गया जिसमे अधीक्षक डॉक्टर मोहनलाल और ग्राम प्रधान कल्पना चौरसिया और उनके पति नीरज चौरसिया ने अपने सहयोगियों के साथ फीता काटकर उद्घाटन किया। इस दौरान नीरज चौरसिया ने कहा कि गाँव के निचले पायदान पर खड़े हर एक व्यक्ति तक सही रूप से स्वस्थ सुविधाओं का लाभ पहुंचाने के लिए इस तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं जिसका ग्राम पंचायत के माध्यम से हर एक व्यक्ति तक इसका लाभ पहुंचाने के लिए हम लोग संकल्पित हैं। आयुष्मान योजना एक ऐसी योजना है जिससे हर एक व्यक्ति को 5 लाख तक का मुफ्त इलाज केंद्र सरकार द्वारा दिया गया है और इसी के अंतर्गत सभी राशन कार्ड धारकों का आयुष्मान योजना से जोड़कर उनको लाभान्वित किया जा रहा है। अधीक्षक डॉ मोहनलाल ने कहा शासन द्वारा जो भी स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध हो रही हैं। उन सुविधाओं को जन-जन तक पहुंचाना हमारा लक्ष्य है। इस मौके पर एनम सुशीला यादव, विमला चौरसिया, अंबिका प्रसाद गुप्ता, राम जनम गुप्ता, विवेक सोनकर, अलगु गुप्ता, दीपक सिंह आदि उपस्थित रहे।
0 Comments