Azamgarh: गैंगेस्टर में शिब्ली नेशनल कालेज के पूर्व प्राचार्य सहित 7 गिरफ्तार...

7 थानों में 33 आरोपियों पर हुई कार्यवाही, 4 जेल में है निरूद्ध



आजमगढ़। पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने जनपद में अपराध व अपराधियों के विरुद्ध प्रभावी अंकुश लगाये जाने हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में गुरूवार को कुल 33 आरोपियों के विरूद्ध गैंगेस्टर एक्ट के पंजीकृत किया गया है, जिसमें गुरूवार 7 आरोपियों की गिरफ्तारी की गई। जिसमें देवगांव में 2, कंधरापुर में 3, मुबारकपुर व शहर कोतवाली में एक-एक आरोपी शामिल है जबकि 4 आरोपी पूर्व से जिला कारागार में निरूद्ध है। शहर कोतवाली क्षेत्र के पहाड़पुर निवासी शिब्ली नेशनल कालेज के पूर्व प्राचार्य सलमान अंसारी और उनकी पत्नी हेना अंसारी व पठान टोला निवासी मो0 आरिफ पुत्र अब्दुल हाकिम पर गिरोह बनाकर जालसाजी, धोखाधड़ी करके फर्जी कूटरचित दस्तावेज तैयार करके सम्पत्ति हड़पने का आरोप लगा है। इन लोगों पर गैंगेस्टर एक्ट पंजीकृत किया गया। गुरूवार को आरोपी सलमान अंसारी को शिब्ली गेट के पास से गिरफ्तार किया गया है। वहीं देवगांव में दस लोगों को गैंगेस्टर लगाया गया। जिसमंें सोनू जायसवाल पुत्र सुनील जायसवाल निवासी नन्दापुर, बाले सोनकर पुत्र अच्छेलाल सोनकर निवासी कस्बा देवगांव, कुन्दन पुत्र दशरथ निवासी चोलापुर, फत्तेह बहादुर पुत्र शिवराज निवासी जोगापट्टी, रवि प्रकाश पुत्र राजबहादुर निवासी मसीरपुर, सुनीता यादव पत्नी राजेश यादव निवासी चेवार गोवर्धनपुर थाना देवगांव, सुनीता जायसवाल पत्नी सुनील जायसवाल निवासी नन्दापुर, अफरोज पुत्र कमालुद्दीन निवासी कस्बा देवगांव, शेरू उर्फ नीरज यादव पुत्र राजेश यादव निवासी चेवार व महेश सोनकर पुत्र छोटेलाल सोनकर निवासी कटघर लालगंज गोलाबाजार थाना देवगांव शामिल है। गुरूवार को शेरू उर्फ नीरज यादव पुत्र राजेश यादव निवासी चेवार व सुनीता यादव पत्नी राजेश यादव निवासी चेवार को प्रभारी निरीक्षक अनिल सिंह द्वारा गिरफ्तार किया गया। जबकि आरोपी रवि प्रकाश पुत्र राजबहादुर निवासी मसीरपुर व फत्तेह बहादुर पुत्र शिवराज निवासी जोगापट्टीपूर्व से जिला कारागार आजमगढ़ में निरूद्ध है। वही कन्धरापुर रामचेत निषाद पुत्र स्व0 मोती निषाद निवासी ग्राम भोर्रामकबूलपुर व अहमद उर्फ शेरु पुत्र सोहराब अहमद ग्राम नसीरपुर, विरेन्द्र निषाद पुत्र रामचेत निषाद ग्राम भोर्रामकबुलपुर,.इन्दल निषाद पुत्र रामचेत निषाद ग्राम भोर्रामकबुलपुर, गीता निषाद पत्नी रामचेत निषाद ग्राम भोर्रामकबुलपुर के खिलाफ मुकदमा दर्ज पंजीकृत किया गया है। जिसमें गुरूवार को आरोपी रामचेत निषाद व पत्नी गीता निषाद को गिरफ्तार कर न्यायालय भेज गया है। वहीं बिलरियागंज में सलमान पुत्र नसीम निवासी भगतपुर, इबरान पुत्र इलियास निवासी भगतपुर, जमशेद पुत्र अब्दुल कयूम निवासी भगतपुर व अजमतुल्ला पुत्र आलमगीर निवासी भगतपुर शातिर किस्म के अपराधी है। पूर्व में अभियुक्तों की गिरफ्तारी कर चोरी के सामान की बरामदगी की गयी थी। वहीं मुबाकरपुर में सलीम नट पुत्र जलील अहमद निवासी मोहम्मदपुर बाबूपुर, मो0 अली पुत्र जलील अहमद, सुरेन्द्र यादव पुत्र रामसनेही यादव सा0 मोईनाबाद थाना मुबारकपुर, सन्दीप गुप्ता उर्फ आशीष गुप्ता पुत्र पकड़ू गुप्ता द्वारा पशुओं को क्रूरता पूर्वक लाद कर वध करने हेतु ले जा रहे थे इसी दौरान तीन को गिरफ्तार किया गया था। आरोपी सुरेन्द्र यादव पुत्र रामसनेही यादव को गुरूवार को शहीद नगर से गिरफ्तार किया गया। आरोपी के कब्जे से एक तमंचा .315 बोर व एक कारतूस .315 बोर बरामद हुआ। वहीं फूलपुर में तबरेज पुत्र हाफिज उर्फ जहूर सा0 मुडियार, बैदुल्ला उर्फ बरतुल्लाह उर्फ राजू उर्फ लगड़ा पुत्र मुस्ताक अहमद, इब्राहिम उर्फ काने खाँ पुत्र मशुरुर सा0 मुडियार कलीम पुत्र जहीर सा0 मुडियार द्वारा चोरी, वाहन चोरी, गोवध सम्बन्धी व अन्य विभिन्न श्रेणी के जघन्य अपराध कारित किया गया है। तरवां में राजू गुप्ता पुत्र त्रिवेणी गुप्ता उर्फ झिंगारी निवासी ग्राम पल्हना त्रिवेणी गुप्ता उर्फ झिंगारी पुत्र मद्दी गुप्ता निवासी ग्राम पल्हना का मुख्य पेशा अवैध गांजा तस्करी करना है, थाना स्थानीय अंतर्गत चेकिंग के दौरान उनके कब्जे से तीन बोरी में 40 किलो 800 ग्राम अवैध गांजा बरामद हुआ था। वर्तमान में जिला कारागार आजमगढ़ में निरुद्ध है।

Post a Comment

0 Comments