Azamgarh: विदेश से आए पति ने रचाई दूसरी शादी, पहली पत्नी को तीन तलाक देकर घर से निकाला...और फिर!



फहद खान/ सगड़ी। जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के समुद्रपुर निवासी पति पर पहली पत्नी ने दूसरी शादी करने व सूचना पर घर पहुंचने पर पति ने तीन तलाक देकर घर से मारपीट कर निकलने का आरोप लगाया।जीयनपुर पुलिस ने तहरीर पर मुस्लिम महिला विवाह सुरक्षा अधिकार अधिनियम वह दहेज उत्पीड़न सहित विभिन्न धाराओं में पति-पत्नी सहित आठ पर मुकदमा दर्ज़ किया। जानकारी के अनुसार दरख्सा शाहीन पत्नी तौफीक निवासी कोट मोहल्ला जनपद आजमगढ़ की मूल रूप से निवासी है जिसका विवाह धार्मिक रीति रिवाज के साथ तौफीक पुत्र अब्दुल हमीद निवासी समुद्रपुर के साथ हुआ हैं। विवाह के बाद से दहेज में दो लाख रुपए की मांग को लेकर परिजन मारते पीटते व परेशान करते हैं किंतु दो बच्ची एमन 16 वर्ष व इरम 6 वर्ष को लेकर बच्चियों के भविष्य को देखते हुए प्रताड़ना सहकर ससुराल में रह रही थीं। किंतु पति विदेश सऊदी में कमाने चले गए । आरोप है की इसके बाद से परिजन मारते-पीटते और परेशान करते थे। वहीं परिजन दूसरी शादी करने की धमकी देते हुए 4 मार्च वर्ष 2021 को परिजनों ने घर से मारपीट कर निकाल दिया । इसके बाद वह अपने मायके में रह रही थी वहीं विदेश से लौटे पति ने 9 सितंबर वर्ष 2023 को सलमा पुत्री इरफान निवासी पाती बुजुर्ग बिलरियागंज से दूसरी शादी कर ली। सूचना पर 13 सितंबर को पहली पत्नी ससुराल में समुद्रपुर पहुंची घर के अंदर जाने के बाद पति तौफीक ने तीन बार तलाक बोलकर घर से मारपीट कर निकाल दिया । वहीं अदालत में जाने पर जान से मारने की धमकी दी। जिसको लेकर पहली पत्नी ने जीयनपुर कोतवाली पर तहरीर दी जिस पर जीयनपुर कोतवाल यादवेंद्र पांडेय के निर्देश पर जीयनपुर पुलिस ने पति तौफीक व दूसरी पत्नी सलमा, जेठ ,ननद और भांजी पर धारा 498 ए, 494, 323,506, 3/4 दहेज उत्पीड़न व मुस्लिम महिला विवाह सुरक्षा अधिकार नियम के तहत मुकदमा पंजीकृत कर आरोपितों की तलाश में जुट गई है।

Post a Comment

0 Comments