ईद मीलादुन्नबी: मस्जिदों और घरों में भोर से ही मीलाद का सिलसिला रहा जारी...



मनीष श्रीवास्तव/मुबारकपुर। इस्लाम धर्म के संस्थापक हज़रत मोहम्मद मुस्तफ़ा सल्लल्लाहो अलैह वसल्लम का जन्मदिन इस्लामी साल रबीउल अव्वल की बारह तारीख़ वृहस्पतिवार को ईद मीलादुन्नबी बड़े ही हर्षॉल्लास के साथ स्थानीय कस्बा सहित आसपास के ग्रामीण अंचलों मनाया गया। बुधवार को देर रात प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी सब्ज़ी मंडी परिसर में वार्षिक जलसा सीरतुन्नबी सल्लल्लाहो अलैह वसल्लम का आयोजन किया गया जिसमें प्रसिद्ध उलमा ने हज़रत मोहम्मद साहब के जीवन पर विस्तारपूर्वक प्रकाश डाला और उन्ही के बताये रास्ते पर चलने की तलक़ीन की। वृहस्पतिवार को भोर में ही जगह जगह मस्जिदों तथा घरों में मीलाद शरीफ पढ़ने का सिलसिला शुरू हो गया। मस्जिदों में फ़ज्र की नमाज़ अदा की गयी। इसी क्रम में वृहस्पतिवार को एक ऐतिहासिक जुलूस मोहम्मदी हज़ारों झंडे झंडियों के साथ कस्बे की प्रसिद्ध मरकज़ी अंजुमन अशरफी दारुल मोतआला के नेतृत्व और सदस्यों की देखरेख में दारुल उलूम अहले सुन्नत मदरसा अशरफिया मिस्बाहुल उलूम से प्रातः साढ़े सात बजे निकाला गया जिसमे एक दर्जन से अधिक धार्मिम अजमनों ने नात ख्वानी और मनकबत ख्वानी कर हज़रत मोहम्मद मुस्तफ़ा सल्लल्लाहो अलैह वसल्लम को मंज़ूम खिराजे अक़ीदत पेश किया। जुलूस मोहम्मदी मदरसा अशरफिया से निकलकर अपने परम्परागत रास्तों से गुज़रता हुआ मोहल्ला पुरानी बस्ती, पूरा दीवान, शाहमोहम्मदपुर, पूरा सोफ़ी, पुरारानी से गुज़रता हुआ देर शाम तक मोहल्ला पुरानी बस्ती लाल चौक पहुंचकर एक भव्य ऐतिहासिक संयुक्त नातिया कार्यक्रम में तब्दील हो गया जहाँ क्षेत्र की छोटी बड़ी सभी धार्मिक अंजुमनो के सदस्यों ने संयुंक्त रूप से नात ख्वानी और मनकबत ख्वानी कर खिराजे अक़ीदत पेश किया। जुलूस के कार्यक्रम का समापन सब्ज़ी मंडी परिसर में सलाम व दुआ ख्वानी के बाद किया गया।जुलूस के स्वागत के लिए दौरान जगह जगह ज़र्दा, मिठाई खिलाकर ख़ुशी मनाई। ईद मीलादुन्नबी के मौके पर घरों में मुख्य पकवान ज़र्दा, पूड़ी, गुलगुला, जामुन आदि अन्य व्यंजन बनाये गए और उनका लुत्फ़ उठाया। सुबह होते ही बच्चे, बूढ़े, जवान सभी नहा धोकर नए नए कपड़े पहने और इत्र लगाकर जुलूस में जाने के लिए घर से निकल पड़े। दिन भर नबी की आमद के तराने गाते रहे। दृष्टिगत सुरक्षा व्यवस्था के कड़े प्रबंध किए गए थे थाना निरीक्षक राजेश कुमार व कस्बा चौकी प्रभारी अजीत चौधरी लगातार चक्रमण कर राजक तत्वों पर पैनी नज़र रखे हुए थे।

मुबारकपुर से मनीष श्रीवास्तव की रिपोर्ट

Post a Comment

0 Comments