सपा महासचिव ने कहा भाजपा के लिए अपशकुन है केशव मार्या!
आजमगढ़। समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी सुधाकर सिंह और भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी दारा सिंह चौहान के समर्थन में दोनों ही पार्टियों के दिग्गज नेता घोसी में डेरा डाले हुए हैं। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव और पूर्व मंत्री शिवपाल यादव लगातार घोसी के उपचुनाव में सक्रिय हैं। शुक्रवार को एक निजी होटल में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव ने भाजपा पर हमला बोला। उन्होंने दावा किया की घोसी उपचुनाव में समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी सुधाकर सिंह भारी मतों के अंतर से जीत दर्ज करेंगे। कहा कि घोसी में योगी सरकार के अधिकांश मंत्री डेरा डाले हुए हैं क्योंकि उनके पास विभाग का कोई काम नहीं है।
उन्होंने कहा कि केशव प्रसाद मौर्य भाजपा के लिए अपशकुन हैं। दरअसल बीते दिनों में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के घोसी उपचुनाव में सपा की जमानत जब्त होने की बात कही थी। इस पर शिवपाल यादव ने कहा, मैनपुरी के उप चुनाव में भी केशव प्रसाद मौर्य यही दावा कर रहे थे, लेकिन वह जहां-जहां जाते हैं, वहां-वहां समाजवादी पार्टी की जीत होती है। विधानसभा चुनाव में सिराथू की जनता ने उन्हें हराया था। शिवपाल यादव ने कहा, ओमप्रकाश राजभर को पूरा देश जान गया है। पहले वह प्रधानमंत्री, गृहमंत्री को गुजरात भेजने और मुख्यमंत्री को गोरखपुर भेजने की बात करते थे।
पिछड़ों को भाजपा नेताओं के जूता साफ करने की बात करते थे, उन्हें कोई गंभीरता से नहीं लेता है। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव और पूर्व मंत्री शिवपाल यादव लगातार घोसी के उपचुनाव में सक्रिय हैं। शिवपाल यादव ने दावा किया की घोसी उपचुनाव में समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी सुधाकर सिंह भारी मतों के अंतर से जीत दर्ज करेंगे।
0 Comments