आजमगढ़ः अचानक जन चौपाल में पहुंचे डिप्टी सीएम केशव मौर्या...फिर जाने क्या हुआ!


आजमगढ़। प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने शुक्रवार को जनपद के विकास खण्ड सठियांव की ग्राम पंचायत डिलिया में आयोजित ग्राम चौपाल का औचक निरीक्षण करने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने ग्रामीणो से मिलकर उनकी समस्याएं सुनी और विकास व निर्माण कार्यों की ज़मीनी हकीकत को भी परखा। उन्होंने विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों से वार्ता की। अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए कहा कि गांवों के लोगों की समस्यायों का ग्राम में ही समाधान किया जाए, ताकि उन्हें तहसील, जिला और राज्य मुख्यालय न जाना पड़े। निर्देश दिए कि ग्राम चौपाल के आयोजन से पूर्व की मुनादी करायी जाय और व्यापक स्तर पर प्रचार प्रसार कराया जाए। कहा कि चौपाल से दो दिन पूर्व गांव में सफाई अभियान चलाया जाए।

ग्राम चौपाल के निरीक्षण में बताया गया कि ग्राम पंचायत डिलिया में वर्ष 2023-24 तक कुल 39 आवास प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत आवंटित हुए, जिसमें 36 आवास पूर्ण हैं। शेष पर कार्यवाही चल रही है। ग्राम वासियों ने बताया कि कुल - 06 परिवार ऐसे हैं, जिनके पास पक्का मकान नहीं है, सचिव ने इन सभी को चौपाल में ही आवास की पात्रता सूची में दर्ज कर लिया है। मनरेगा योजनान्तर्गत वित्तीय वर्ष 2023-24 के तहत 04 कार्य कराये गये हैं। सभी कार्य पूर्ण हो गये हैं। ग्राम वासियों से पूछने पर ग्राम वासियों ने बताया कि मनरेगा में कार्य करने वाले श्रमिकों को मजदूरी समय से प्राप्त होती है।सामाजिक सहायता कार्यक्रम के तहत ग्राम पंचायत डिलिया में वृधावस्था पेंशन 83, दिव्यांग पेंशन 24 एवं निराश्रित महिला पेंशन 14 लोगों को प्राप्त हो रही है, जो नये पात्रता की श्रेणी में आये हैं उनका आवेदन कराया जा रहा है। खाद्य सुरक्षा योजना के तहत कुल 93 अन्त्योदय एवं कुल 322 पात्र गृहस्थी का कार्ड बना है।

ग्राम वासियों ने बताया कि जोगिन्दर पुत्र शिवनाथ का राशन कार्ड नहीं बना है, अशोक कुमार पुत्र तेजू का राशन कार्ड कट गया है। सुरसती पत्नी झुलई के राशन कार्ड में झुलई का नाम नहीं अंकित है। मुराती पत्नी राजकुमार, कवि (9 वर्ष), राधिका (45 वर्ष) का नाम राशनकार्ड में दर्ज नहीं है। ग्राम वासियों ने बताया कि डिलिया से पाही जाने वाला चकमार्ग की पैमाइस हो गयी है, मिट्टी डलवाने का कार्य शेष है, इसी प्रकार डिलिया से गूजरपार जाने वाले चकमार्ग पर पैमाइस के बाद मिट्टी पड़ने का कार्य शेष है। काली स्थान से धनई के घर तक आरसीसी० टूट गयी है, जिससे मार्ग में जलजमाव हो जाता है जो आवागमन में बाधा उत्पन्न करता है, इसी प्रकार हरिहर के घर से तमसा नदी तक बनी नाली टूट गयी है जिससे पानी निकासी नहीं हो पा रही है, पतिराम के घर से अनूप के घर के पास तालाब तक नहीं है। प्रहलाद के घर से कब्रिस्तान तक खड़न्जा न होने से आवागमन में ग्राम वासियों को समस्या होती है।

Post a Comment

0 Comments