अलीगढ़। जिले में अनैतिक देह व्यापार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए थाना बन्नादेवी पुलिस ने मंगलवार को शहर के दो होटलों पर एक साथ छापा मारकर संगठित देह व्यापार गिरोह का पर्दाफाश किया। इस दौरान पुलिस ने सात युवतियों और आठ युवकों समेत कुल 15 लोगों को आपत्तिजनक हालत में गिरफ्तार किया है। कार्रवाई चौहान कॉम्प्लेक्स स्थित स्काईवे होटल और मैराकी होटल में की गई, जहां लंबे समय से अवैध गतिविधियों की शिकायतें मिल रही थीं। पुलिस को सूचना मिली थी कि इन होटलों में बाहरी युवतियों को बुलाकर देह व्यापार कराया जा रहा है।
सूचना के आधार पर गठित विशेष टीम ने दोनों होटलों में एक साथ दबिश दी। छापेमारी के दौरान होटल के कई कमरों से युवक-युवतियां आपत्तिजनक स्थिति में मिले। तलाशी के दौरान भारी मात्रा में आपत्तिजनक सामग्री, नकदी और इलेक्ट्रॉनिक उपकरण बरामद किए गए।
मौके से यह सामान बरामद
पुलिस के अनुसार दोनों होटलों से—₹58,070 नकद, 17 मोबाइल फोन, 2 आगंतुक रजिस्टर, 5 एटीएम कार्ड, 1 क्यूआर कोड स्कैनर, 1 स्वैप मशीन, 35 विजिटिंग कार्ड, 3 प्रेस आईडी कार्ड, 2 आधार कार्ड, 1 ड्राइविंग लाइसेंस, शराब की बोतलें व अन्य आपत्तिजनक सामग्री, 1 हुंडई वर्ना कार, 1 हीरो स्प्लेंडर मोटरसाइकिल बरामद की गई हैं।
होटल संचालकों की भूमिका की जांच
पुलिस का कहना है कि दोनों होटलों के संचालकों और कर्मचारियों की भूमिका की भी गहनता से जांच की जा रही है। प्रारंभिक जांच में संकेत मिले हैं कि यह गतिविधि लंबे समय से चल रही थी और इसके लिए बाकायदा डिजिटल भुगतान व रजिस्टर के जरिए रिकॉर्ड रखा जा रहा था।
मुकदमा दर्ज, आगे होगी कार्रवाई
थाना बन्नादेवी पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ अनैतिक देह व्यापार (निवारण) अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। गिरफ्तार आरोपियों को न्यायालय में पेश किया जा रहा है, वहीं इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की तलाश भी जारी है। पुलिस अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि जिले में अवैध गतिविधियों के खिलाफ अभियान आगे भी जारी रहेगा और इस तरह के मामलों में किसी को बख्शा नहीं जाएगा

0 Comments