बरेली। बरेली के शाही क्षेत्र में अलग-अलग मामलों में छह महिलाओं की हत्या के राजफाश के लिए दर्जनभर टीमों में शामिल 125 पुलिसकर्मी गांव-गांव जाकर सुराग जुटा रहे हैं, लेकिन अब तक कोई नतीजा नहीं निकल सका है। रविवार को भी टीमों ने भ्रमण कर ग्रामीणों से जानकारियां जुटाईं। वहीं ग्रामीणों में दहशत बरकरार है। वे इन घटनाओं के पीछे किसी सीरियल किलर होने की आशंका जता रहे हैं। रोज सुबह पुलिसकर्मियों को लक्ष्य दिया जाता है, जिसे शाम तक पूरा कर रिपोर्ट देनी होती है।
शाही थाने में पूर्व में तैनात रहे प्रभारी निरीक्षक अश्वनी कुमार और श्याम सिंह के साथ एसओजी प्रभारी सुनील शर्मा और सर्विलांस टीमें क्षेत्र में जांच कर रही हैं। संदिग्धों को रोककर तलाशी ली जा रही है। उनका नाम-पता नोट करने के साथ ही वीडियो भी बनाया जा रहा है। आनंदपुर की प्रेमवती हत्याकांड के बारे में एसओजी ने दुनका स्थित ईंट भट्ठा संचालकों से लंबी पूछताछ की। पुलिस टीमों ने लमकन चकरपुर, विक्रमपुर लालकुआं, कुलछा, मंसूरगंज, परतापुर जाकर संदिग्धों की पड़ताल की। एसआईटी प्रभारी बनाए गए एसपी देहात राजकुमार अग्रवाल ने फतेहगंज पश्चिमी थाने जाकर उस घटनास्थल का निरीक्षण किया जहां शाही थाना क्षेत्र की महिला का शव मिला था। उन्होंने वहां लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज देखी। टेंपो व ई-रिक्शा संचालकों से भी बात की।
सीओ मीरगंज हर्ष मोदी ने रविवार को बुझिया माइनर पहुंचकर सेवा ज्वालापुर एवं आसपास के जिम्मेदार लोगों के साथ बैठक की। घटनाओं के खुलासे के लिए उन्होंने लोगों से सहयोग मांगा। कहा कि हत्याओं का खुलासा होने तक महिलाएं व बच्चे अकेले खेतों पर न जाएं। खेत व चकरोड पर जाते समय चार या पांच लोगों का समूह बना लें। रास्ते में कहीं भी कोई संदिग्ध व्यक्ति दिखाई पड़ता है तो तुरंत पुलिस को सूचना दें। पुरुषों को भी लाठी-डंडे के साथ खेतों पर जाने की सलाह दी। वीरावती की हत्या के बाद पीड़ित परिवार को सांत्वना देने के लिए सांसद संतोष गंगवार रविवार को सेवा ज्वालापुर गांव पहुंचे।
सांसद ने महिला के पति घनश्याम व पीड़ित परिवार को भरोसा दिलाया कि हत्याकांड का शीघ्र ही खुलासा किया जाएगा। सांसद के साथ ममता गंगवार, वीरपाल मौर्य, शिवम शर्मा, प्यारेलाल वर्मा, अजय राजपूत, राकेश शर्मा, रामेश्वर दयाल, यशपाल सिंह आदि मौजूद रहे। 19 जून को कुल्छा गांव की धानवती, 29 जून को आनंदपुर की प्रेमवती, 22 जुलाई को खजुरिया की कुसुमा देवी, 10 अगस्त को मजरा मुबारकपुर की शांति देवी और 23 अगस्त को गांव सेवा ज्वालापुर निवासी वीरवती की हत्या हुई थी। पांच महिलाओं के परिजनों ने रिपोर्ट दर्ज कराई है, जबकि इसी तरह एक अन्य मामले में शिकायत नहीं की गई है।
0 Comments