आजमगढ़ः मुबारकपुर नपा की बोर्ड बैठक में ईओ को हटाने का प्रस्ताव पारित...इस मामले को लेकर चल रही तनातनी!


आजमगढ़। मुबारकपुर नगरपालिका पालिका परिषद के सभागार में सोमवार को लगभग 2 बजे बोर्ड की बैठक आहूत की गई। जिसमें सभासद हबीबा खातून ने पालिका अध्यक्ष को 12 सूत्रीय एक पत्रक दिया। बैठक में बाबू राजन चौधरी ने पत्रक पढ़कर सुनाया। पालिकाध्यक्ष ने बैठक में उपस्थित सभी सभासदों की सहमति से अधिशासी अधिकारी के स्थानांतरण के सम्बन्ध में अनुरोध पत्र मुख्यमंत्री, मण्डल आयुक्त, जिलाधिकारी, निदेशक स्थानीय निकाय, प्रमुख सचिव नगर विकास को प्रेषित करने के सम्बन्ध में प्रस्ताव पारित किया गया। पालिका अध्यक्ष के अनुरोध पत्र प्रेषित करने के आश्वासन के बाद बैठक की कार्रवाई समाप्त कर दी गई।

नगरपालिका परिषद मुबारकपुर की बैठक में वार्ड नंबर 17 पूरासोफी दक्षिणी की सभासद हबीबा खातून ने पालिकाध्यक्ष डाक्टर सबा शमीम को दिये गये पत्रक में अधिशासी अधिकारी प्रतिभा सिंह के आचरण और कार्यशैली पर सवाल दागा कि अधिशासी अधिकारी नगर पालिका के आवास में न रहकर यहां से 60 किलोमीटर दूर अपने घर जौनपुर जनपद से आती जाती है। नगर की साफ सफाई जलापूर्ति तथा पथ प्रकाश पर कोई रुचि नहीं ले रही है। अधिशासी अधिकारी प्रतिभा सिंह की दूसरी बार पोस्टिंग हुई है। अधिशासी अधिकारी पालिका विरोधी लोगों को नगरपालिका कार्यालय में बैठाकर पालिका विरोधी कार्य में लिप्त रहती है। नगरपालिका के ठेकेदारों एवं सभासदगण एवं तथा नगरपालिका के कर्मचारियों में गुटबंदी कराकर सबको आपस में लड़ाने का कार्य करती है। वहीं अधिशासी अधिकारी कर्मचारियों व सभासदों के साथ उनका आचरण ठीक नहीं है। पालिका की छबि को धूमिल कर गरिमा को ठेस पहुंचाने का कार्य कर रही है। जनहित के कार्याे में ध्यान नहीं दे रही है।

इस प्रकार सभासदों ने 12 सूत्रीय शिकायती पत्रक पर सहमति ब्यक्त करने के बाद यह प्रस्ताव पारित किया गया। किसी भी सभासद ने आपत्ति नहीं जताई अध्यक्षता पालिका अध्यक्ष डाक्टर सबा शमीम व संचालन राजन चौधरी ने किया। इस अवसर जेई महावीर भारती, रागिब मसूद, राजन चौधरी, सभासद साहिना, मोहम्मद सुलेमान, वकार अहमद, तनवीर अहमद, मोहम्मद नाज़िर, शायरा बानो, धर्मेन्द्र कुमार, सुमिन्त्रा देवी, पूजा, अनिल कुमार, सहित समस्त सभासद उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments