दरअसल, यह पूरा मामला हापुड़ के सिंभावली थाना क्षेत्र के फरीदपुर गांव का है. जहां से 18 फरवरी को दूल्हे मोंटी सिंह की बारात जानी है। लेकिन बारात जाने से पहले ही उसके घर के आगे दुल्हन के आशिक ने ऐसे धमकी भरे पोस्टर लगाए हैं। इस पोस्टर पर लिखा है। ’कान खोलकर सुन मोंटू सिंह दूल्हे राजा, करिश्मा मेरी है...बारात लेकर मत आना... नहीं तो तू जिंदा नहीं बचेगा...बारात को शमशान बना दूंगा.. जिस भाई को दावत के साथ गोली भी खानी हो, वही बारात में आये. अभी केवल हल्का सा ट्रेलर देकर जा रहा हूं, बाकी फिल्म बारात में चलेगी. यार डिफॉल्टर..’
मोंटू सिंह की होने वाली दुल्हन के कथित आशिक ने इस तरह के डायलॉग लिखकर इसका दूल्हे घर के बाहर चिपका दिया यही नहीं जाते-जाते उसने घर के बाहर पेट्रोल बम फोड़ा और तमंचे से तीन राउंड फायर करते हुए मौके से फरार हो गया। इस घटना के बाद दूल्हे के परिवार वाले और आसपास के ग्रामीण बेहद परेशान है। दूल्हे के परिवार ने अब इस मामले में सिंभावली थाना में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने उनकी तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
हापुड़ एसपी अभिषेक वर्मा के आदेश पर धमकी देने वाले युवक के खिलाफ सिंभावली थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। हालांकि आरोपी युवक अब भी पुलिस की गिरफ्त से फरार है। पुलिस इस मामले में जांच में जुटी है और लोगों से पूछताछ कर रही है ताकि आरोपी की पहचान हो सके।
0 Comments