पुलिस पिकेट के पास बदमाशों ने दुकान में घुसकर सर्राफा व्यापारी को मारी गोली...


गोरखपुर। गुलरिहा थाना क्षेत्र के जंगल डुमरी नंबर दो के चंबल घाटी चौराहे पर शुक्रवार की शाम नकाबपोश बदमाशों ने व्यापारी राजेश गुप्ता (34) को गोली मार दी. दुकान में घुसकर बदमाशों ने राजेश के मुंह में पिस्टल डाल दी और फायर कर दिया. एक स्थानीय युवक ने बदमाशों को पकड़ने की कोशिश की तो वे हवाई फायर करते हुए भाग निकले. गंभीर हालत में राजेश को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है. घटना के बाद एडीजी अखिल कुमार, डीआईजी जे.रविंद्र और एसएसपी डॉ. गौरव ग्रोवर फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए. एसएसपी ने घटना के पर्दाफाश के लिए एसओजी सहित चार टीमों को लगा दिया है. पुलिस आसपास की दुकानों में लगे सीसी टीवी कैमरों की मदद से जांच में जुटी है.

दरअसल, करमहां बुजुर्ग गांव निवासी राजेश गुप्ता की चंबल घाटी चौराहे पर रमाशंकर सिंह के कटरा में सूर्यांश ज्वेलर्स के नाम से दुकान है. शुक्रवार शाम करीब पांच बजे राजेश दुकान में अकेले मौजूद थे. इसी दौरान बिना नंबर प्लेट की बाइक से दो नकाबपोश युवक पहुंचे थे. दुकान के सामने बाइक रोककर एक बदमाश अंदर दाखिल हुआ और फिर मुंह में असलहा डालकर गोली दाग दी.दुकान से 50 मीटर की दूरी पर खड़े गांव के एक व्यक्ति ने बाइक सवार बदमाशों को दौड़ाकर पकड़ने की कोशिश की तो बदमाशों ने हवाई फायरिंग भी की. घटना के बाद दोनों बदमाश कोदई शाह टोला की तरफ फरार हो गए. स्थानीय लोगों के मुताबिक, पीछे बैठा बदमाश हेलमेट लगाए हुए था और आगे बाइक चला रहा बदमाश मास्क लगाए था. बदमाशों की उम्र 25 से 30 वर्ष के आसपास रही होगी.

राजेश को गोली क्यों मारी गई, इस बारे में घरवाले और पुलिस कुछ भी नहीं बता पा रही है. दुकान से कोई सामान गायब न होने की वजह से पुलिस लूट की आशंका से इनकार कर रही है. वहीं, घायल राजेश के भाई ने भी किसी से दुश्मनी या फिर अन्य वजहों से अनभिज्ञता जताई है. पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी है। वहीं एसएसपी डा. गौरव ग्रोवर का कहना है कि व्यापारी को दुकान में घुसकर गोली मारी गई है. दो बदमाशों ने वारदात की है. घटना के पर्दाफाश के लिए एसओजी सहित पुलिस की चार टीमें लगा दी गईं हैं. पुलिस सीसी टीवी कैमरों की मदद से जांच कर रही है. जल्द ही बदमाशों की गिरफ्तारी कर घटना का पर्दाफाश कर लिया जाएगा.

Post a Comment

0 Comments