आजमगढ़: हमारी लड़ाई ना तो सरकार से थी और ना ही जनता से बल्कि एक गलत सिस्टम...


मुबारकपुर/आजमगढ़। निजीकरण के विरोध एवं 15 सूत्रीय माग लेकर चल रहे सप्ताह से धरना प्रदर्शन मे सरकार द्वारा सराहनीय कदम से उत्साहित विद्युत विभाग के कर्मचारियों ने ऊर्जा मंत्री ए के शर्मा के लिखित आश्वासन पर कार्य बहिष्कार समाप्ति के उपरांत विभाग अपने कार्यों को दायित्व पूर्वक निर्वाहन कर रहा है अपने अधिकारी शत्रुघ्न यादव उपखंड अधिकारी मुबारकपुर के कुशल नेतृत्व से लबरेज खण्ड के कर्मचारियों ने एक स्वागत सम्मान का आयोजन विद्युत खंड कार्यालय मुबारकपुर मे सोमवार को राज विजय यादव, बजरंग सिंह संयुक्त विभाग के कर्मचारियों ने एक दूसरे को मिठाई खिलाने के साथ ही अपने अधिकारी के स्टेशन पर पहुचने पर कर्मचारियों ने शत्रुघन यादव, सुधाकर यादव का माल्यार्पण कर स्वागत किया, 

श्री यादव ने अपने संबोधन में कहा कि हमारी लड़ाई ना तो सरकार से थी और ना ही जनता से हमारी लड़ाई एक गलत सिस्टम से थी जो चेयरमैन की गलत नीतियों को लेकर हम लोग धरने पर थे हम धन्यवाद, श्रीमान न्यायालय, मुख्यमंत्री जी, ऊर्जा मंत्री जी का कर रहे हैं हमारी मांग निजीकरण के विरोध के साथ हैं कर्मचारियों के साथ कुछ लोगों के द्वारा अभद्रता से निपटने के उपाय को संज्ञान लिया और जनहित की बातों को माना है। इस अवसर पर अपर अभियंता सुधार यादव,राजविजय यादव, बजरंग सिंह, मनोज,बलि राम,जावेद एस एस ओ, राजेन्द्र यादव, अश्विन सिंह, प्रमोद कुमार, मोहन आदि लोग उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments