आजमगढ़ः प्रेमिका की हत्या के मामले में सब इंस्पेक्टर निलंबित, इंस्पेक्टर लाइन हाजिर


pankaj singh
आजमगढ़। जनपद में रेलवे स्टेशन पर गुरुवार की शाम ट्रेन से उतरकर प्रेमी ने प्रेमिका की गला रेतकर हत्या कर खुद को भी जख्मी कर लिया था. अब इस मामले में जीआरपी के एसपी ने जीआरपी जवानों की लापरवाही सामने आने के बाद बड़ी कार्रवाई करते हुए ड्यूटी पर तैनात जीआरपी के एसआई राजकुमार को निलंबित कर दिया. जबकि इंस्पेक्टर भुवनेश्वर यादव को लाइन हाजिर कर दिया.

दरअसल, जहानागंज थाना क्षेत्र के शाहपुर गांव निवासी 22 वर्षीय धनंजय पुत्र शिवचंद का बिलरियागंज थाना क्षेत्र के धौरहरा गांव की रहने वाली एक युवती से प्रेम-संबंध था. करीब पांच माह पूर्व वह लड़की को लेकर फरार हो गया था. वह गुरुवार की शाम गोदान एक्सप्रेस ट्रेन से उसके साथ आजमगढ़ रेलवे स्टेशन पहुंचा. जहां प्रेमी ने प्रेमिका के गले पर चाकू से कई वार कर दिया. जिससे प्रेमिका की मौत हो गई. वहीं खुद को भी चाकू मारकर जख्मी कर लिया.

घटना की सूचना पर गुरुवार की देर रात पहुंचे एसपी जीआरपी अवधेश सिंह ने घटनास्थल का निरीक्षण किया. इस दौरान जीआरपी के जवानों की लापरवाही सामने आई। इतनी बड़ी घटना के बाद सूचना किसी स्तर पर न देना, किसी तरह की कोई कार्रवाई न करना उन्होंने पाया. एसपी जीआरपी ने तत्काल प्रभाव से चार्ज में रहे एसआइ राजकुमार को निलंबित करते हुए व थाना प्रभारी भुनेश्वर यादव को लाइन हाजिर कर दिया.

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मामले की जांच गहनता से की जा रही है. वहीं पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर सिधारी थाने में मृतिका की चचेरी बहन नीलम की तहरीर पर सिरफिरे प्रेमी पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है. सिधारी थाने के इंस्पेक्टर नंद कुमार तिवारी ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है. दोषी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

Post a Comment

0 Comments