सोशल मीडिया के लिए वीडियो बनाने के चक्कर में दो दोस्तों ने गंवाई जान...


फिरोजाबाद। सोशल मीडिया के लिए वीडियो बनाने का शौक दो दोस्तों के लिए मौत का कारण बन गया. रुपसपुर रेलवे फाटक के पास शुक्रवार को रेलवे ट्रैक के पास खड़े होकर मोबाइल से वीडियो बनाते समय दोनों राजधानी एक्सप्रेस की चपेट आ गए, जिससे दोनों की मौत हो गई. जानकारी मिलने पर दोनों परिवारों में कोहराम मच गया. पुलिस ने शवों का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया.

दरअसल, मैनपुरी के थाना बरनाहल क्षेत्र के गांव भीकनपुर निवासी शशांक उर्फ अंशू (19) अपने साथी करन उर्फ सोमेश (20) के साथ शटरिंग का काम करता था. शशांक और करन दोनों लाइनपार क्षेत्र के गांव ढोलपुरा में शटरिंग का काम कर रहे थे. शुक्रवार की सुबह करीब साढ़े आठ बजे दोनों लोग रेलवे लाइनपार कर ढोलपुर जा रहे थे. शशांक और करन रेलवे ट्रैक के किनारे खड़े होकर मोबाइल से वीडियो बनाने लगे. इस बीच कानपुर से दिल्ली जा रही राजधानी एक्सप्रेस वहां से गुजरी तो दोनों ट्रेन की चपेट में आ गए. दोनों की ट्रेन से कटकर मौत हो गई. हादसा होते ही काफी संख्या में लोग मौके पर जुट गए. 

सूचना पर लाइनपार थानाध्यक्ष महेश कुमार व जीआरपी थानाध्यक्ष मुकेश शर्मा पुलिस बल के साथ पहुंचे. युवकों के शवों के पास मिले मोबाइल से पुलिस ने उनके परिजनों को सूचना दी. दोनों के परिजन जिला अस्पताल आ गए. शवों को देखकर चीख-पुकार मच गई. मौत के बाद दोनों परिवारों पर मुसीबत का पहाड़ टूट गया. सोमेश की मौत के बाद उसके परिवार का चिराग बुझ गया. सोमेश माता पिता का इकलौता पुत्र था. सोमेश उर्फ करन सिंह की बहन रोशनी की फरवरी माह में शादी होनी है. पिता मजदूरी करते हैं.

Post a Comment

0 Comments