आयुष फर्जीवाड़े में बीजेपी नेता भाई समेत गिरफ्तार...

अफसरों को भिजवाए थे महंगे गिफ्ट और नगदी, एसटीएफ ने पांच प्रबंधकों को उठाया


लखनउ। गाजीपुर जिले के भाजपा नेता विजय कुमार यादव और उसके भाई धर्मेन्द्र यादव को आयुष दाखिले में फर्जीवाड़ा करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया हैं. शुक्रवार को बेहद गोपनीय तरीके से दोनों को विशेष जज भ्रष्टाचार निवारण रमाकांत प्रसाद की कोर्ट में पेश किया गया। जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। विभिन्न कालेजों का संचालन करने वाले इन दोनों भाइयों पर आरोप है कि इन लोगों ने अपने समूह से जुड़े कालेज में दाखिले के लिए अधिकारियों से साठगांठ कर उनको महंगे गिफ्ट और नगदी पहुंचाए गए।

बिचौलिए की मदद से वह लोग निदेशालय के अधिकारियों और कर्मचारियों के सम्पर्क में आए। कुलदीप सिंह ने भी इसमें अहम भूमिका निभाई थी। विजय और धमेन्द्र समेत पांच लोगों को एसटीएफ ने गुरूवार को हिरासत में लिया था। विजय यादव भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश कोषाध्यक्ष है। एसटीएफ ने वाराणसी, भदोही, गोरखपुर, गाजीपुर और मउ से तीन कालेज प्रबंधकों समेत पांच लोंगो को उठाया था।

एसटीएफ ने कुछ दिन पहले निलंबित निदेशक एसएन सिंह, नोडल अधिकारी डा. उमाकांत यादव, वित्त लिपिक राजेश कुमार, वी थी्र कम्पनी के मुखिया कुलदीप वर्मा समेत 12 लोंगो को गिरफ्तार किया था। पूछताछ में कई कालेज के प्रबंधक भी रडार पर आ गए थे। इस मामले में 14 लोग जेल में है।

Post a Comment

0 Comments