सगड़ी। जिले के जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की युवती का अश्लील तस्वीर बनाकर एक सिरफिरा युवक परिजनों को परेशान कर रहा है. युवती की बुआ ने जीयनपुर कोतवाली में आरोपी युवक के खिलाफ शिकायत दर्ज कराया. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
दरअसल, जीयनपुर क्षेत्र की रहने वाली एक युवती अपनी बुआ के मोबाइल से एक युवक से बात करती थी. युवक ने उसे अपने बहकावे में लेते हुए कुछ अश्लील तस्वीर बना लिया. उक्त तस्वीर कोे वायरल कर की धमकी देकर परिजनों को ब्लैकमेल करने लगा.
जब इसकी जानकारी परिजनों को हुई तो वह युवती की बुआ को फटकार लगाए. वहीं इस मामले को लेकर युवती की बुआ ने जीयनपुर कोतवाली में आरोपी के खिलाफ शिकायत की. पुलिस घटना की जांच में जुटी है.
0 Comments