आजमगढ़: लोकसभा लालगंज की प्रवास समिति ने बैठक कर तय की आगामी चुनाव की रणनीति


मार्टीनगंज/आजमगढ़। उत्तर प्रदेश में 2024 लोकसभा चुनाव को देखते हुए सभी राजनीतिक दलों ने अपनी अपनी तैयारी तेज कर दी है तो वही आज भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारियों द्वारा दीदारगंज विधानसभा क्षेत्र के मार्टीनगंज में लोकसभा 68 लालगंज की प्रवास समिति बैठक सपंन्न हुई । 

जहां विधानसभा प्रभारी संचिता चौहान ने बैठक में उपस्थित मुख्यातिथियों व समिति के सभी सदस्यों का अभिवादन करते हुए कहा कि आज की यह बैठक हमारे समिति के सदस्यों के लिए अहम थी जिसमे लोकसभा लालगंज प्रभारी घनस्याम पटेल व लोकसभा लालगंज संयोजक विनोद राय ने आगामी 2024 लोकसभा चुनाव की रूपरेखा तय की जहां समस्त पदाधिकारियों को अपनी अपनी जिम्मेदारियों का निर्वाहन करते हुए अपने अपने मंडल ,सेक्टर व बूथ स्तर पर जाकर लोगों से मिलें व वोटर सूची की जांच कर बोकश वोट व फर्जी वोट छटवाएँ जहाँ बैठक में उपस्थित रहे।

लालगंज भाजपा जिला महामंत्री जयप्रकाश जयसवाल, भानुप्रताप सिंह, स्यामसुंदर त्रिपाठी, दीदारगंज विधानसभा संयोजक भानुप्रताप अग्रहरि, सिकरौर मण्डल अध्यक्ष शुखु धारिकर ,दीदारगंज भाजपा मीडिया प्रभारी बृजेश सिंह, बजगरंग बहादुर सिंह व दर्जनों कार्यकर्ता आदि।

Post a Comment

0 Comments