गाजीपुर। जिले में एक युवक ने यह सोचा भी नहीं होगा उसकी प्रेम कहानी में ऐसा भी मोड़ आएगा, जहां उसकी शादी बिना किसी तैयारी के ही प्रेमिका के साथ करवा दी जाएगी और वह भी तब, जब वह प्रेमिका से मिलने के लिए छिपकर पहुंचा हो. दरअसल, युवक गाजीपुर के कासिमाबाद के गांव गंगौली का रहने वाला रोहित राजभर है. जिसका प्रेम प्रसंग चावनपुर कोढ़र गांव की आरती राजभर से चल रहा है. प्रेम प्रसंग के बीच रोहित बीते शनिवार की रात आरती के घर पहुंच गया. इसी बीच ग्रामीणों ने दोनों को एकांत में देख लिया तो हंगामा हो गया.
प्रेमी युगल का इस तरह पकड़े जाने पर गांव वालों ने दोनों बिठा लिया और तमाम लोग इकट्घ्ठा हो गए. इसके बाद अगले दिन सुबह पंचायत चली और समाजसेवी छेदी यादव के नेतृत्व में निर्णय लिया गया कि दोनों को विवाह करा दिया जाए. इसके बाद सभी गांव वाले राजी हो प्रेमी युगल को लेकर कोतवाली पहुंच गए. रोहित के परिजनों को भी सूचित कर मौके पर बुला लिया गया. यहां शिव मंदिर में दोनों की शादी करवा दी गई और रोहित अपनी प्रेमिका आरती की विदाई करवा परिजनों के साथ अपने घर ले गया.
0 Comments