आजमगढ़: इस गांव के प्रधान ने शिक्षा व्यवस्था पर उठाए सवाल...

कहा शिक्षकों की लेटलतीफी के चलते छात्र होते परेशान


आज़मगढ़।
सगड़ी तहसील के आजमगढ़ विकासखंड क्षेत्र में स्थित ग्राम सभा अमूवारी जहां की शिक्षा व्यवस्था को लेकर वर्तमान ग्राम प्रधान शेषनाथ यादव ने सवाल उठाए हैं उन्होंने बताया कि शिक्षकों की लेटलतीफी के चलते छात्र परेशान होते हैं। जहां गांव की प्राथमिक शिक्षा गुणवत्ता पूर्ण होनी चाहिए वही कुछ शिक्षकों की लापरवाही से विद्यालय की शिक्षा व्यवस्था पर सवाल प्रधान ने खड़े किए हैं। 

उन्होंने कहा कि मेरे गांव की शिक्षा व्यवस्था बेहतर हो इसके लिए मैं प्रयत्नशील हूँ। जबकि विद्यालय देर से खुलने के कारण गांव के बच्चे परेशान होते हैं। विद्यालय की शिक्षा व्यवस्था को लेकर वहां मौजूद एक शिक्षक से बात करने का प्रयास किया गया। तो उस शिक्षक ने बात करने से मना कर दिया और विद्यालय जाने से मीडिया को रोक दिया। और कहा कि हमारे बिना उच्चाधिकारियों की परमिशन के मीडिया विद्यालय के अंदर प्रवेश नहीं कर सकती फिलहाल शिक्षा व्यवस्था को लेकर वर्तमान ग्राम प्रधान ने क्या कुछ कहा आप भी सुनिए।



Post a Comment

0 Comments