आजमगढ़: डबल पासपोर्ट के सहारे विदेश आना-जाना पड़ा भारी- सलाखों के पीछे पहुंचा जालसाज



पंकज सिंह
आजमगढ़। जीयनपुर पुलिस ने अलग-अलग नाम बदलकर डबल पासपोर्ट के सहारे विदेश आने जाने वाले जालसाज को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने उसके पास से दो पासपोर्ट भी बरामद किया है।

मिली जानकारी के अनुसार जीयनपुर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक यादवेन्द्र पाण्डेय मय हमराह द्वारा सूचना के आधार पर एक ही व्यक्ति अपना नाम बटल कर अलग-अलग पासपोर्ट बनवाकर विदेश आने जाने का कार्य करने वाले अभियुक्त देवी प्रसाद पुत्र झिलमिट निवासी मुहल्ला वार्ड न0 10 मछली शहर कस्बा अजमतगढ़ थाना जीयनपुर जनपद-आजमगढ़ को अजमतगढ़ शंकर तिराहे के पास से समय 17.15 बजे हिरासत पुलिस मे लिया गया । अभियुक्त के पास से स्वय का अलग–अलग दो पासपोर्ट नम्बर M4203030 व पासपोर्ट नम्बर V0066991 बरामद किया है।

Post a Comment

0 Comments