आजमगढ़: साइबर क्राइम पुलिस ने खाते से गायब 12.5 लाख रुपए कराए वापस



पंकज सिंह
आजमगढ़। साइबर क्राइम पुलिस ने धोखाधड़ी कर खाते से गायब 12.5 लाख रूपए वापस कराए। शिकायतकर्ता अनुज वर्मा ने साइबर क्राइम थाना आजमगढ़ परिक्षेत्र में सूचना दिया की मै पेशे से इंजीनियर हूँ किसी अज्ञात व्यक्ति ने मुझे कॉल करके क्रिप्टो ट्रेडिंग व शेयर ट्रेडिंग के नाम पर लालच देकर मेरे साथ 12 लाख 50 हजार रूपये की धोखाधड़ी कर लिया है।

शिकायतकर्ता के सूचना पर पुलिस अधीक्षक, साइबर क्राइम मुख्यालय लखनऊ, पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ के निर्देशानुसार तकनीकी संसाधनो का प्रयोग करते हुए साइबर क्राइम थाना टीम द्वारा बैंक/मर्चेंट गेटवे के नोडल से संपर्क कर वॉलेट/बैंक खातो में रूपये फ्रीज कराकर शिकायतकर्ता के बैंक खाते में पूरा 12 लाख 50 हजार रूपये (12,50,000.00) रुपये वापस कराया गया। शिकायतकर्ता द्वारा साइबर क्राइम थाना आज़मगढ़ द्वारा किये गए कार्य की सराहना की गई एवं आभार जताया।

Post a Comment

0 Comments