आजमगढ़...साहब! मुझे मेरी बेटियों से बचाओ.. जान की बन गई दुश्मन


अक्षैबर भारती
बूढ़नपुर/ आजमगढ़। स्थानीय क्षेत्र के कप्तानगंज थाना अंतर्गत मदन पट्टी गांव निवासी विरंजी देवी उम्र 70वर्ष का आरोप है कि मेरे पास पांच पुत्रियां है जिसमे में बड़ी बेटी शारदा मेरा देख भाल करती है वही मेरे पति का इलाज और सेवा सत्कार की है अब मेरे पति तो नहीं रहे उन्होंने अपने जीते जी अपनी चल अचल संपत्ति बड़ी बेटी शारदा को दे दिए अभी कुछ अंश ज़मीन बची है जिसके चलते हमारी अन्य चार बेटियां हमारे घर पर आकर हमेशा विवाद करती आज हमें मारपीट कर घर से बाहर निकाल दिया और मेरे घर में ताला जड़ दिया है।

जिसकी शिकायत मेरे द्वारा तहसील प्रशासन से लेकर के पुलिस प्रशासन से की गई लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई मैं 70 साल की बूढ़ी औरत हूं मुझे दिन में पेड़ के नीचे शरण लेना पड़ रहा है भीषण गर्मी के चलते मेरा बुरा हाल है अगर इसी तरह से दो चार दिन और रहना पड़ा तो मेरी मृत्यु निश्चित हो जाएगी। गर्मी में मुझे मेरा घर होते हुए भी दूसरे के घर में शरण लेनी पड़ रही है। पुलिस द्वारा किसी भी तरह की मदद नहीं मिल रही है मदद की गुहार लगाते लगाते मैं थक चुकी हूं ।

मेरी खुद की बेटी मेरे जान की दुश्मन बनी हुई है धन्देई लक्ष्मीना सुमित्रा अतवारा मुझे मारपीट कर बुरी तरह से जख्मी कर दी हैं घर से बाहर निकाल दिए हैं मुझे इधर-उधर शरण लेनी पड़ रही है प्रशासन मेरी एक भी नहीं सुन रहा है इस संबंध में क्षेत्राधिकारी लालसा प्रसाद साहू ने बताया कि यह मामला मेरे संज्ञान में नहीं है अगर इस तरह की शिकायत है तो दोषियों के विरुद्ध सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Post a Comment

0 Comments