आजमगढ़ लोकसभा उपचुनावः फाइनल टेबुलेशन में 49.48 प्रतिशत मतदान-त्रिस्तरीय घेरे में ईवीएम, 26 को होगा मतगणना


आजमगढ़। लोकसभा उपचुनाव में कुल मतदान 48.58 प्रतिशत नहीं बल्कि 49.48 प्रतिशत हुआ है। इसकी जानकारी दूसरे दिन शुक्रवार को पीठासीन अधिकारियों की डायरी के मिलान से हुआ। वोटों का मत प्रतिशत बढ़ गई। मुबारकपुर में सर्वाधिक 51.70 प्रतिशत लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। गुरुवार को गोपालपुर, सगड़ी, मुबारकपुर, आजमगढ़ और मेंहनगर विधान सभा क्षेत्र में वोट डाले गए। सगड़ी और गोपालपुर विस क्षेत्र में बारिश और अन्य क्षेत्रों में धूप छाव होने से भी वोट डालने वालों को थोड़ी राहत मिली। जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक इन पांच विधान सभाओं में कुल 48.58 प्रतिशत ही मतदान हुआ है। लेकिन शुक्रवार को पीठासीन अधिकारियों के डायरी आदि के जरिए मिलान करने पर पता चला कि जिले में कुल 49.48 प्रतिशत मतदान हुआ है।

मतदान संपन्न होने के बाद ईवीएम को बेलइसा स्थित एफसीआई गोदाम के स्ट्रांग रूम में रखी गई है। सभी ईवीएम त्रिस्तरीय सुरक्षा के घेरे में रखी गई हैं। यहां पर पुलिस फोर्स के अलावा पैरा मिलिट्री के जवानों सहित अन्य पुलिसवालों की ड्यूटी लगाई गई है। इनके अलावा पार्टी के नेता और कार्यकर्ताओं की भी ईवीएम की रखवाली के लिए शिफ्टवार ड्यूटी लगाई गई है। कुल पांच विधान सभाओं की ईवीएम को स्ट्रांग रुम में सुरक्षित गया है। ईवीएम की सुरक्षा के लिए कुल तीन लेयर बनाए गए हैं। सुरक्षा के पहले लेयर में पैरामिलिट्री के जवानों की ड्यूटी लगाई गई है। इसके बाद दूसरे लेयर में सीआरपीएफ और पीएसी के जवानों को लगाया गया है। जबकि तीसरे लेयर में गेट और बाहरी सुरक्षा व्यवस्था स्थानीय पुलिस के जिम्मे लगाई गई है।


जिला निर्वाचन अधिकारी विशाल भारद्वाज ने बताया कि मतगणना हेतु गोपालपुर में तहसीलदार सगड़ी, खण्ड विकास अधिकारी महाराजगंज, खण्ड विकास अधिकारी बिलरियागंज, सगड़ी के लिए तहसीलदार (न्यायिक) सगड़ी, खण्ड विकास अधिकारी हरैया, खण्ड विकास अधिकारी अजमतगढ़, मुबारकपुर के लिए तहसीलदार सदर, खण्ड विकास अधिकारी सठियांव, खण्ड विकास अधिकारी जहानागंज, आजमगढ़ के लिए खण्ड विकास अधिकारी अहिरौला, खण्ड विकास अधिकारी पल्हनी, खण्ड विकास अधिकारी रानी की सराय, मेहनगर (अ0जा0) के लिए तहसीलदार मेहनगर, खण्ड विकास अधिकारी तरवा, खण्ड विकास अधिकारी पल्हना को अतिरिक्त सहायक रिटर्निंग ऑफिसर नियुक्त किया गया है।


Post a Comment

0 Comments