आजमगढ़ ...और जब अचानक कांशीराम कालोनी पहुंचे कबीना मंत्री डा. संजय निषाद-फिर जाने क्या हुआ!


मनीष कुमार

आजमगढ़। आजमगढ़ मंडल का प्रभारी बनने के बाद डा. संजय निषाद रात्रि प्रवास के बाद शनिवार सुबह एक बार फिर निरीक्षण को निकल गए। इस दौरान उन्होंने नगर के पुरानी जेल के पास स्थित गो आश्रय स्थल और कांशीराम कॉलोनी का निरीक्षण किया और लोगों की समस्या को सुना।

दरअसल, प्रभारी मंत्री संजय निषाद जब शनिवार की सुबह अचानक कांशीराम कॉलोनी पहुंचते ही लोगों ने उन्हें घेर लिया। हर किसी ने कॉलोनी में व्याप्त समस्याओं के बारे में उन्हें अवगत कराया। उनकी समस्याओं को सुनने के बाद मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि वह रविवार को कॉलोनी में कैंप का आयोजन करें।

प्रभारी मंत्री ने कहा कि लोगों की समस्याएं सुने और उनका निस्तारण हर हाल में हो जाना चाहिए। इसमें किसी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इसके बाद वह कोढ़ी बस्ती और दलाल घाट का निरीक्षण करने के लिए निकल गए। इस मौके पर मंडलायुक्त वीवी पंत, डीआईजी अखिलेश कुमार, डीएम विशाल भारद्वाज, एसपी अनुराग आर्य, सीडीओ आनंद शुक्ला समेत दर्जनों भाजपा व निषाद पार्टी के कार्यकर्ता आदि मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments