यूक्रेन में फंसे बलिया के दो छात्र, सहमें परिजन


बलिया। यूक्रेन पर रूसी हमले के बाद वहां की स्थिति बदतर हो चली है। सबसे अधिक मुश्किल में वे भारतीय परिवार हैं, जिनके बच्चे यूक्रेन में शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। उड़ाने बंद होने से छात्र और उनके परिजन मुश्किल में हैं। बलिया के भी दो छात्र यूक्रेन में फंसे हैं। यूक्रेन में शिक्षा ग्रहण कर रहे भारतीय छात्र स्वदेश वापसी के लिए प्रधानमंत्री व यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ से मार्मिक अपील कर रहे हैं। इन्ही छात्रों में से नगरा निवासी मनीष जायसवाल ने वीडियो जारी कर स्वदेश वापसी के लिए पीएम, सीएम से कारुणिक अपील की है।

सलामती के लिए की जा रही दुआ 

यूक्रेन के उड़ीसा नेशनल मेडिकल यूनिवर्सिटी में फोर्थ के छात्र मनीष ने कहा है कि यूक्रेन व रुस के बीच युद्ध छिड़ गया है। आज कई बम ब्लास्ट हुए हैं। सभी चीजों की कमी हो रही है। ऐसी परिस्थिति में हम लोग खुद को अकेला महसूस कर रहें हैं। यूपी के सीएम व प्रधानमंत्री से अनुरोध है कि यूक्रेन में पढ रहे 18 हजार छात्रों को स्वदेश लाने की तुरंत व्यवस्था करे। यहां गांव पर मनीष के पिता अखिलेश जायसवाल, मां व बाबा बटेश्वर गुप्त अपने बेटे को लेकर चिंतित हैं। टीवी पर यूक्रेन की स्थति की बार-बार जानकारी ले रहें हैं। मनीष के अलावा बेल्थरारोड के यासीर रफीक भी यूक्रेन में फंसे हैं। यासीर रफीक एमबीबीएस की पढ़ाई करने के लिए गए है। रफीक की सलामती के लिए दुआ की जा रही है।

Post a Comment

0 Comments