21 अवैध कारोबारियों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्यवाही- 9 गिरफ्तार



आजमगढ़। जनपद में अपराध नियंत्रण के उद्देश्य से अवैध शराब बनाने व बेचने वाले एवं गौ-तस्करी करने एवं चोरी सम्बन्धित कुल 21 अपराधियो के विरूद्ध गैंगस्टर एक्ट की कार्यवाही की गई है जिसमें कुल 09 अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है शेष अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु लगातार दबिश दी जा रही है।



अवैध शराब की तस्करी करने वालें के विरूद्ध कार्यवाही’

1. थाना प्रभारी जीयनपुर दिनेश कुमार यादव द्वारा गैंगेस्टर एक्ट का अभियोग 03 नफर अभियुक्त के विरूद्ध पंजीकृत किया गया है अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु सम्भावित स्थानों पर लगातार दबिश दी जा रही है।

2. थानाध्यक्ष बरदह धर्मेन्द्र कुमार सिंह द्वारा अभियुक्ता श्रीमती सुशील देवी पत्नी तीर्थराज यादव निवासी फतुही थाना बरदह जनपद आजमगढ़ सहित 08 नफर अभियुक्त के विरूद्ध पंजीकृत किया गया है अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु सम्भावित स्थानों पर लगातार दबिश दी जा रही है तथा अभियुक्ता श्रीमती सुशील देवी पत्नी तीर्थराज यादव निवासी फतुही थाना बरदह जनपद आजमगढ़ पूर्व से ही जिला कारागार में निरूद्ध चल रही है।

गौ तस्करी करने वालें के विरूद्ध कार्यवाही

1. थानाध्यक्ष निजामाबाद यादवेन्द्र पाण्डेय द्वारा 1. मो0 सगीर पुत्र मो0 वकील निवासी फरिहा पांचआना मोहल्ला थाना निजामाबाद आजमगढ़ व 2.अब्दुल्ला पुत्र मो0 सगीर निवासी फरिहा पांचआना मोहल्ला थाना निजामाबाद आजमगढ़ के विरूद्ध पंजीकृत कराया गया है दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार किया जा चुका है।

2. थाना प्रभारी जीयनपुर दिनेश कुमार यादव द्वारा (1) गैगेस्टर एक्ट का अभियोग विरूद्ध 1. रुस्तम पुत्र शोहराब निवासी नौशहरा थाना जीयनपुर जनपद आजमगढ़ व 2. बादशाह पुत्र शोहराब निवासी ग्राम नौशहरा थाना जीयनपुर जनपद-आजमगढ़ के विरूद्ध पंजीकृत कराया गया है दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार किया जा चुका है।

3. थानाध्यक्ष अतरौलिया रमेश कुमार द्वारा उ0 प्र0 गिरोहबंद एवं समाजविरोधी क्रिया कलाप नि0 अधि0 1986 का अभियोग विरूद्ध 1. राकेश मिश्रा पुत्र जय प्रकाश मिश्रा निवासी भोराजपुर खुर्द थाना अतरौलिया जनपद आजमगढ़ 2. परमहंश उर्फ जंगबहादुर सिंह पुत्र त्रिलोकी सिंह निवासी भगतपुर थाना अतरौलिया जनपद आजमगढ़ सहित 04 नफर के विरूद्ध पंजीकृत कराया गया है जिसमें अभियुक्त 1. राकेश मिश्रा पुत्र जय प्रकाश मिश्रा निवासी भोराजपुर खुर्द थाना अतरौलिया जनपद आजमगढ़ 2. परमहंश उर्फ जंगबहादुर सिंह पुत्र त्रिलोकी सिंह निवासी भगतपुर थाना अतरौलिया जनपद आजमगढ़ को गिरफ्तार किया जा चुका है। शेष 02 नफर अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु सम्भावित स्थानों पर लगातार दबिश दी जा रही है।

चोरी से सम्बन्धित के विरूद्ध कार्यवाही

1. थानाध्यक्ष कन्धरापुर शिव मिलन द्वारा उ0 प्र0 गिरोहबंद एवं समाजविरोधी क्रिया कलाप नि0 अधि0 1986 का अभियोग विरूद्ध 1. मो0 साजिद पुत्र एकलाख निवासी कामिलागंज अण्डाखोर, थाना बिलरियागंज जनपद आजमगढ़ व 2. अरविन्द राय पुत्र नरसिंह राय निवासी सुरजीपुर थाना महराजगंज जनपद आजमगढ़ के विरूद्ध पंजीकृत कराया गया है जिसमें दोनो अभियुक्त पूर्व से ही जिला कारागार में निरूद्ध है।

Post a Comment

0 Comments