तीसरे चरण के 59 सीटों के लिए आज से नामांकन शुरू-जाने कब होगा मतदान



लखनऊ। 18वीं विधान सभा चुनाव के तीसरे चरण के लिए मंगलवार 25 जनवरी को अधिसूचना जारी होने के साथ ही नामांकन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। कानपुर मण्डल और बुन्देलखण्ड इलाके के 16 जिलों की 59 सीटों के लिए पहली फरवरी तक उम्मीदवार अपने पर्चे दाखिल कर सकेंगे। 15 सीटें अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित हैं। कोरोना संक्रमण को देखते हुए केन्द्रीय चुनाव आयोग ने प्रत्याशी को सुविधा वेब पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन की सुविधा भी उपलब्ध करवायी है। यह जानकारी राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार शुक्ल ने दी है। उन्होंने बताया कि चुनाव आयोग द्वारा घोषित चुनाव कार्यक्रम के अनुसार नामांकन पत्रों की जांच दो फरवरी, (बुधवार) को की जायेगी तथा चार फरवरी को नाम वापसी की अंतिम तिथि निर्धारित की गयी है। तीसरे चरण का मतदान 20 फरवरी (रविवार) को सम्पन्न होगा।

इस चरण में इन सीटों पर होगा नामांकन

हाथरस, सादाबाद़, सिकन्दरा राऊ, टूण्डला (अजा), जसराना, फिरोजाबाद, शिकोहाबाद, सिरसागंज, कासगंज, अमॉपुर, पटियाली, अलीगंज, एटा, मारहरा, जलेसर (अजा), मैनपुरी, भोगांव, किशनी (अजा), करहल, कायमगंज (अजा), अमृतपुर, फर्रूखाबाद, भोजपुर, छिबरामऊ, तिर्वा, कन्नौज (अजा), जसवन्तनगर, इटावा, भरथना (अजा), बिधूना, दिबियापुर, औरैया (अजा), रसूलाबाद (अजा), अकबरपुर-रनिया, सिकन्दरा, भोगनीपुर, बिल्हौर (अजा), बिठूर, कल्याणपुर, गोविन्दनगर, सीसामऊ, आर्यनगर,किदवई नगर, कानपुर कैण्टोनमेंट, महराजपुर, घाटमपुर (अजा) , माधौगढ़, कालपी, उरई (अजा) , बबीना, झांसी नगर, मऊरानीपुर (अजा), गरौठा, ललितपुर, महरौनी (अजा),हमीरपुर, राठ (अजा), महोबा एवं चरखारी।

पहले चरण में 152 पर्चे खारिज

पहले चरण के लिए 11 जिलों की 58 सीटों पर दाखिल नामांकन पत्रों की जांच में सोमवार को कुल 152 प्रत्याशियों के पर्चे विभिन्न खामियों के चलते खारिज कर दिये गये। अब 658 उम्मीदवार मैदान में बचे हैं। 27 जनवरी नामांकन वापस लेने की आखिरी तारीख होगी। सबसे अधिक 12 उम्मीदवारों के पर्चे मथुरा सीट पर और 10 पर्चे नोएडा सीट पर खारिज किये गये। इसके अलावा फतेहाबाद सीट पर 5, बड़ौत सीट पर 6, डिबाई सीट पर 8 पर्चे खारिज हुए। वहीं दूसरे चरण के लिए नौ जिलों की 55 सीटों पर सोमवार को कुल 48 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किये।

Post a Comment

0 Comments