पुल से खाई में गिरी कार, भाजपा विधायक के बेटे समेत 7 मेडिकल छात्रों की मौत



वर्धा/ महाराष्ट्र। मंगलवार की सुबह एक बेहद दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है। आधी रात को एक पुल से कार के 40 फुट गहरी खाई में गिरने की वजह से 7 मेडिकल छात्रों की मौत हो गई है। सभी लोग दवेली से महाराष्ट्र के वर्धा जिले में जा रहे थे। मरने वाले ज्यादातर 20 से 35 साल के लोग बताए जा रहे हैं। घायलों को वर्धा के जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। फिलहाल सभी शवों का पोस्टमार्टम किया जाएगा। 40 फुट गहरी खाई में छात्रों की कार आधी रात को गिर गई थी जिसकी वजह से यह बड़ा हादसा हुआ।

सांगवी मेघे मेडिकल कॉलेज के छात्र थे मृतक

वर्धा एसपी प्रशांत होल्कर के मुताबिक मरने वाले छात्रों के नाम नीरज चौहान, आविष्कार रहंगदले, नितेश सिंह, विवेक नंदन, प्रत्यूष सिंह, शुभम जैसवाल और पवन शक्ति है। आविष्कार रहंगदले बीजेपी विधायक विजय रहंगदले के बेटे थे। यह हादसा बीती रात 11.30 बजे के आसपास हुआ है। जब मेडिकल स्टूडेंट की कार अचानक सड़क से 40 फुट गहरी खाई में गिर गई। बताया जा रहा है कि छात्रों की कार की रफ्तार तेज थी और ड्राइवर के नियंत्रण होने की वजह से सेलसुरा गांव के पास यह हादसा हुआ। गांव के पास नदी के पुल से कार अचानक नीचे गिर गयी। जिसकी वजह से छात्रों की मौत हुई है। सभी मृतक छात्र वर्धा जिले के सांगवी मेघे मेडिकल कॉलेज के छात्र थे।

Post a Comment

0 Comments